मवाना। मुख्यालय से करीब तीस किलोमीटर दूर स्थित मवाना तहसील क्षेत्र के गड़ीना गांव में बाबा मोहनराम धाम पर नववर्ष की पहली आयोजित दूज पर्व पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा और दूर-दराज से जिलों एवं राज्यों से आए भक्तों ने अपनी मनोकामना पूर्ण को लेकर बाबा मोहनराम धाम पर अर्जी लगाई। बाबा मोहनराम धाम के गुरु मंजित ने कहा कि भगवान की भक्ति में ही शक्ति है और उनकी कृपा से भक्तों के सब काम सिद्ध हो जाते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ धाम के महंत मंजित सिंह भगतजी ने बाबा मोहनराम की ज्योति प्रचण्ड कर आरती कर किया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान तनु शर्मा का परिवार रहा। रात दस बजे शुरू हुआ बाबा मोहनराम का जागरण अलसुबह विभिन्न राज्यों से आए भक्तों की अर्जी के बाद संपन्न हुआ। इस दौरान जागरण में आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर भक्तों को झूमने से मजबूर कर मंत्रमुग्ध कर दिया। धाम के महंत मंजित गुरु ने अपना आशीर्वाद देते हुए महिला श्रद्धालुओं की पुत्र प्राप्ति को गोद भराई की। इस मौके पर भक्तों ने धाम पर पहुंचकर वृत खोला और माथा टेक कर अपनी मनोकामना को रखा। गांव गड़ीना में बने बाबा मोहनराम का मंदिर भक्तों के जयकारों एवं तालियों से गूंज उठा।
बाबा के मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ने से पैर रखने को जगह तक नहीं मिली। धाम के महंत मंजित सिंह भगतजी को तनु शर्मा परिवार ने पगड़ी एवं अंगवस्त्र पहनाकर गुरु को मनाया और फूलों की वर्षा कर अभिवादन किया। बाबा मोहनराम धाम पर दूज पर्व के जागरण में विभिन्न राज्यों दिल्ली, देहरादून, हरियाणा, हरिद्वार, गाजियाबाद, हापुड़, खतौली, बागपत, बिजनौर, बिहार, उड़ीसा, , बुलंदशहर,अलीगढ़ एवं मेरठ आदि शहर एवं देहात क्षेत्र से हजारों की संख्या में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा और तिलक लगाकर अपना आशीर्वाद दिया। जागरण मित्र मंडली से जुड़े कलाकार कविता रचित अजीत सैनी, चांदवीर, पप्पू सिंह, दीपक सौंजनी, रवि ने बाबा मोहनराम के भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने को विवश कर दिया।
इस मौके पर सुप्रसिद्ध ढोलकिया सहदेव तुफानी ने ढोलक की थाप से माहौल गर्म कर दिया। बाबा मोहनराम धाम के महंत मंजित सिंह भगतजी ने कहा कि बंशी वाले कृष्ण कन्हैया सबकी झोली भरते हैं और भाव से जो इसकी भक्ति करता है उसका बेड़ा पार हो जाता है। बाबा मोहनराम धाम पर आयोजित दूज पर्व के जागरण में पहुंचे भक्तों ने अपनी अर्जी लगाई। बाबा मोहन राम धाम गड़ीना के महंत एवं पुजारी मंजीत सिंह का कहना है कि बाबा मोहनराम भाव के भूखे हैं और जो भी भक्त इनकी सच्ची साधना से भक्ति करता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है।
मोहनराम धाम पर पिछले एक दशक से महंत मंजित सिंह भगतजी के सानिध्य में बाबा सेवा लगातार हो रही है। महंत मंजीत सिंह गुरू ने बताया कि गांव गडीना में बाबा मोहनराम का पुराना धाम है। धाम पर कई जिलों के भक्तों की आस्था का केंद्र बन गया है। महंत मंजित सिंह भगतजी ने कहा कि सच्ची साधना से बड़ी कोई तपस्या नहीं है और उसका फल हमेशा मीठा होता है।
बाबा के नाम पर विभिन्न राज्यों से लेकर शहर एवं देहात क्षेत्र से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने आकर धाम पर अलग-अलग सेवा कर हिस्सा लिया और अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए विनती में जुटे है। इस मौके पर सेवादार दीपक कुमार, अजीत सैनी, चांदवीर, महेंद्र सिंह,आशु, पवनेश चौधरी, कोमल, मुकेश पंडित, राजेन्द्र कश्यप, अरुण चौधरी आदि मौजूद रहे।