राज्य
Trending
बहनों को रोडवेज बसों में किराया छूट पर, उमड़ी भीड़
खचाखच भरी भीड़ में बहनों को सहनी पड़ी धक्का मुक्की
शामली। रक्षाबंधन पर प्रदेश सरकार द्वारा रोडवेज की बसों में बहनों को किराये से छूट देने के चलते गुरूवार सवेरे से ही शहर के रोडवेज बस स्टेंड पर यात्रियों की भीड उमड पडी थी। बहनों को अपने भाइयों तक पहुंचने के लिए घंटों बस स्टेंड पर खडे होकर बसों का इंतजार करना पड़ा। हालांकि रोडवेज विभाग द्वारा बसों के फेरे बढाये जाने का दावे किए गए थे, लेकिन यात्रियों को बसे न मिलने से विभाग के दावे हवा हवाई दिखाई दिये।
गुरूवार को रक्षाबंधन पर्व जिलेभर में धूमधाम के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेश सरकार द्वारा रोडवेज बसों में बहनों के लिए किराये में छूट देने से सवेरे से ही शहर के रोडवेज बस स्टेंड पर यात्रियों की भीड बढ गई थी। यात्रियों की भीड इस कदर थी कि बसों में चढने और तरने के लिए भी आपाधापी मची रही। अधिकतर यात्री बसों की प्रतीक्षा करते रहे। लंबे इंतजार के बाद जब सरकारी बसें भी मिली तो उसमें सवार होने के लिए महिलाओं को धक्का-मुक्की सहनी पड़ी।
पहले से यात्रियों से खचाखच भरी बस में बहनें बड़ी मशक्कत के बाद ही सवार हो पाई। भीड़ के चलते छोटे बच्चों को तो खिड़कियों से अंदर धक्का देना पड़ा। बसों में जगह न मिलने से महिलाओं और बच्चों को मिलों सफर खडे होकर ही तय करना पडा, जिससे बुर्जुगों और बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा।