बड़ौत मे हाईवे किनारे खड़े वाहन दे रहे हादसों को न्योता
दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से लेकर नगर की व्यस्त सड़कों पर आड़े-तिरछे खड़े वाहन हादसों का सबब बन रहे हैं। वहीं शिकायतों के बावजूद विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।
बड़ौत। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से लेकर नगर की व्यस्त सड़कों पर आड़े-तिरछे खड़े वाहन हादसों का सबब बन रहे हैं। वहीं शिकायतों के बावजूद विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। लोगों ने समस्या समाधान कराए जाने की मांग की है। अगर बड़ौत की बात करें तो यहां पर अग्रसेन मूर्ति से लेकर खत्री गढ़ी चौराहे तक सड़कों पर खड़े आड़े-तिरछे वाहन जहां लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। वहीं हादसों को न्योता दे रहे हैं। इस संबंध में कई बार तो खुद दुकानदार ही शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। संजय मूर्ति से लेकर फूंसवाली मस्जिद तक डिवाइर टूटने के बावजूद दोनों ओर दिनभर वाहन खड़े रहते हैं, लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पुराने दिल्ली बस स्टैंड से लेकर छपरौली चुंगी, बावली गांव के बाहर हाईवे पर वाहन खड़े कर दिए जाते हैं, जिनसे आए दिन हादसे हो रहे हैं। पिछले महीने हाईवे पर खड़े ट्रक को बचाने के चक्कर में एक युवक की सड़क दुघर्टना में मौत भी हो गई थी। वहीं आए दिन हो रहे हादसों में लोग घायल हो रहे हैं। एसडीएम अमरचंद वर्मा ने बताया कि जल्द ही इसको लेकर अभियान चलाया जाएगा। यदि हाईवे पर वाहन खड़ा मिला तो चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।