बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर बृहस्पतिवार की देर रात दाहा व भड़ल गांव के बीच दो कारों की आमने-सामने की जोरदार भिंडत हो गई
बड़ौत। बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर बृहस्पतिवार की देर रात दाहा व भड़ल गांव के बीच दो कारों की आमने-सामने की जोरदार भिंडत हो गई। जिसमें महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों व पुलिस ने उन्हें बड़ौत नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर महिला की मौत हो गई। इसको लेकर मृतक महिला के परिजनों ने चिकित्सकाें पर समय पर उपचार न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया।
दिल्ली के विकासपुरी निवासी भारती उम्र 23 साल बृहस्पतिवार की देर रात अपने पति पुनित शर्मा व पुनीत के दोस्त संजय चौहान के साथ कार में सवार होकर शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर में एक लड़के की बारात में शामिल होने जा रही थी। जैसे ही उनकी कार बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर दाहा-भड़ल गांव के बीच पहुंची, तो सामने से तेज गति से आ रही कार से उनकी जोरदार भिंडत हो गई। जिसमें भारती, पुनीत व संजय गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दूसरी कार में सवार लोगों को मामूली चोटे आई। घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों व पुलिस ने तीनाें घायलों को बड़ौत नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर भारती की मौत हो गई। इसको लेकर मृतक महिला के परिजनों ने चिकित्सकाें पर समय पर उपचार न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उनकी चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ तीखीं नोकझोंक हुई।