बड़ौत नगर के श्री अग्रसेन भवन में सनातन धर्म प्रचारिणी महासभा के तत्वाधान में सातवे अंतिम दिवस की कथा विधि विधान से संपन्न हई
बड़ौत नगर के श्री अग्रसेन भवन में सनातन धर्म प्रचारिणी महासभा के तत्वाधान में सातवे अंतिम दिवस की कथा से पूर्व प्रातः 7:00 बजे पंचांग पीठ नवग्रह मंडल वास्तु मंडल क्षेत्रपाल मंडल पार्थिव रुद्राभिषेक पितृ तर्पण यज्ञ की पूर्णाहुति आचार्य उमेश कौशिक शिवम शास्त्री राहुल शास्त्री के सानिध्य में विधि विधान से संपन्न हुआ मुख्य अजमान सुनीता वर्मा धर्म प्रकाश वर्मा राजेंद्र आत्रेय डॉक्टर जगमोहन शर्मा मास्टर कालीचरण शर्मा पुजा में उपस्थित रहे।
दोपहर 1:00 बजे व्यास पीठ पर विराजमान कथा व्यास आचार्य अतुल कृष्ण जी ने भक्तों को रुक्मणी विवाह सुनाकर सभी भक्त मस्ती से झुमने लगे कथा व्यास जी ने पितृपक्ष में भागवत कथा सुनने का विशेष महत्व बताया जो श्रद्धालु श्राद्ध में नियमित कथा श्रवण करता है। उसके पितृ बड़े ही प्रसन्न होकर के उसको अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं। व्यास जी ने कहा बड़ौत नगर वासी इसके लिए धन्य है ओर सनातन धर्म प्रचारिणी महासभा के समस्त कार्यकर्ता धन्य है जो प्रत्येक श्राद्ध में भागवत नाम का संकीर्तन सभी भक्तों को श्रवण करते हैं आचार्य जी ने समस्त नगर वासियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर कथा विराम की कथा विराम के उपरांत प्रचारिणी महासभा के आयोजकों ने व्यास जी का चरण वंदन अभिनंदन एवं धन्यवाद किया। आयोजकों में डो, जगमोहन शर्मा आदेश गोयल ब्रह्म सिंह प्रधान राजेंद्र अत्रे अरविंद ठेकेदार आचार्य उमेश कौशिक रविंद्र तिवारी कालीचरण शर्मा रामकुमार शर्मा दीपक गौतम आदि मौजूद रहे।