बड़ौत की रूपल राणा ने रचा कीर्तिमान, यूपीएससी की परीक्षा में प्राप्त की 26 वी रैंक
क्षेत्र में खुशी का माहौल,परिजनों को बधाई देने वालों का लगा ताँता
बड़ौत। नगर की चौधरान पट्टी निवासी रुपल राणा ने यूपीएससी की परीक्षा में 26 सी रैंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान रच दिया है।परिजनों के साथ-साथ क्षेत्र में भी हर्ष की लहर दौड़ गई है। परिजनों को बधाई देने के लिए क्षेत्र वासियों का ताँता लगा हुआ है। बहराल रूपक राणा अभी दिल्ली में है। उन्हें फोन पर लगातार बधाई संदेश मिल रहे है।
बड़ौत नगर के पट्टी चौधरान निवासी जसवीर राणा की पुत्री रूपल राणा ने यूपीएससी की परीक्षा में 26 वी रैंक प्राप्त की। रुपल राणा की उपलब्धि से जिला बागपत का नाम रोशन हो गया है।फोन पर रूपल राणा से बातचीत करने पर उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया। रूपल राणा के पिता जसवीर राणा दिल्ली पुलिस में दरोगा के पद पर कार्यरत हैं।
जसवीर राणा ने बताया कि ये पल उनके लिए बहुत ख़ुशी के पल है। रुपल की उपलब्धि ने उनका क्षेत्र व प्रदेश मेँ मान सम्मान बढ़ा दिया है । रूपल राणा बचपन से पढ़ने में होशियार और लगन शील थी।रूपल राणा की इस उपलब्धि पर परिजनों मेँ ख़ुशी का माहौल है।उनकी सफलता से नगर और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। घर पर भी बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है।
यूपीएससी में 26 सी रैंक प्राप्त कर माता का सपना किया साकार।
रुपल राणा ने बताया की उसकी माता अंजू राणा का सपना उन्हें डीएम बनते हुए देखना था। लेकिन लगभग 3 माह पूर्व उनकी माता अंजू राणा का बीमारी के चलते देहांत हो गया था। जिसके कारण उनकी मानसिक स्थिति तनावपूर्ण हो गयी थी, लेकिन माता का सपना साकार करने के लिए उन्होंने अपने अंदर पुनः आत्मविश्वास पैदा किया और दृढ इच्छाशक्ति के साथ अपनी तैयारी मेँ जुट गयी और यूपीएससीमेँ 26 वी रैंक प्राप्त कर अपनी माता का सपना साकार करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।