बड़ी-बड़ी होर्डिंग एवं लक्जरी गाड़ियों के काफिले से युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा शक्ति सिंह का जादू
मऊ:- दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी शक्ति सिंह इन दोनों युवाओं के खासा पसंद बन गए हैं। बताते चलें कि तेज तर्रार युवा नेता शक्ति सिंह इस समय घोसी लोकसभा क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर भाजपा के नीतियों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। गौरतलब है कि शक्ति सिंह के इस भ्रमण अभियान में युवाओं की लंबी फौज चल रही है शक्ति सिंह के काफिले को देखकर समूचे जनपद में भाजपा से टिकट मिलने की चर्चाओं का बाजार इस समय गर्म चल रहा है।
बताते चलें कि वैसे तो भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांगने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है लेकिन विगत दिनों शक्ति सिंह द्वारा जनपद में हुई कई घटनाओं में बड़ी भूमिका निभाकर यह साबित कर दिया है कि इनकी पहुंच ऊपर तक है और इस समय भाजपा के एक बड़े चेहरे के रूप में उनकी छवि उबरकर सामने आई है।70 लोकसभा क्षेत्र घोसी की बड़ी बड़ी होर्डिंग एवं धुआंधार प्रचार एवं काफिले को देखकर घोसी लोकसभा सीट से भाजपा टिकट मांग रहे अन्य कैंडिडेट के हौसले पस्त दिखाई दे रहे हैं।हालांकि भारतीय जनता पार्टी घोसी लोकसभा सीट को पिछड़ों की सीट मानती चली आ रही थी लेकिन भाजपा की लहर के बावजूद 2019 में जिस प्रकार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अतुल राय बड़ी जीत हासिल कर अन्य पार्टियों के इस भ्रम को तोड़ दिया है।
ऐसे में घोसी लोकसभा सीट के प्रति विभिन्न राजनीतिक पार्टियों का भी नजरिया बदल गया है। यही कारण है कि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय सचिव राजीव राय भी पूरे दम खम के साथ घोसी लोकसभा का भ्रमण कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि विभिन्न राजनीतिक दल किसको अपना प्रत्याशी बनाते हैं।