बागपतराज्य
Trending

फरीदाबाद में संपन्न हुए भारत फिटनेस फेस्टिवल चैंपियनशिप में पहलवान सागर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर जनपद में गांव का नाम रोशन किया

फरीदाबाद में संपन्न हुए भारत फिटनेस फेस्टिवल चैंपियनशिप में बावली गांव के पहलवान सागर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर जनपद में गांव का नाम रोशन किया। बुधवार को गांव पहुंचने पर पहलवान का जोरदार स्वागत किया गया।

13 से 14 अक्टूबर तक फरीदाबाद में भारत फिटनेस फेस्टिवल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, दिल्ली, हरियाणा, सोनीपत के अलावा अन्य जनपदों व राज्यों के पहलवानों ने प्रतिभाग किया। इस चैंपियनशिप में बावली गांव निवासी जुल्फिकार के बेटे सागर ने भी 50 किग्राभार वर्ग में प्रतिभाग किया। सागर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेचुरल कटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर परिजनों का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर सागर ने पहलवानों से अपील की कि वे बॉडी बनाने के चक्कर में किसी तरह की दवाईयां का इस्तेमाल न करें। मेहनत करने व सही खानपान से भी शरीर की अच्छी व आकर्षक बनावट बन जाती है। स्वागत व खुशी जताने वालों मेें दादा वकील, हवलदार यशपाल, मां शमफिदा, बहन साहिबा, चाचा दिलबहार, शाहरूख, जान मौहम्मद शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?