शामली
Trending

पैमाइश में कब्जा की गई भूमि सरकारी निकली भू माफियाओं में मचा हड़कंप, सांठगांठ में जुटे

लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक ने बताया 1230 मीटर पर अवैध कब्जा नगर पंचायत ने कहा नियमानुसार होगी कार्रवाई

थानाभवन (सिद्धार्थ भारद्वाज)। सरकारी भूमि को भू माफियाओं द्वारा बेचने के मामले में राजस्व टीम एवं नगर पंचायत पैमाइश करने पहुंची। पैमाइश में भूमि सरकारी निकली। पैमाइश के बाद से भू माफियाओं में हड़कंप मचा है। योगी के बुलडोजर के डर से सांठगांठ में जुटे हैं भूमाफिया।
थानाभवन में भू माफियाओं द्वारा सरकारी भूमि को बेचने के मामले में राजस्व विभाग एवं नगर पंचायत की टीम ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुंच भूमि की पैमाइश की तो पैमाइश में भूमि सरकारी निकली है। राजस्व निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि थानाभवन मंडी समिति के सामने मौजूद अशरफिया कॉलोनी में सरकारी रठान की जमीन को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद पैमाइश की गई तो राठान का खसरा न 1677 सरकारी भूमि पाई गई है। इस भूमि पर 1230 मीटर पर अवैध निर्माण कर लिया गया है। वहीं सरकारी भूमि पर ही कॉलोनी काटने वालों ने रास्ता भी बना डाला है। राजस्व टीम एवं नगर पंचायत द्वारा पैमाइश के बाद से सरकारी भूमि बेचने वाले भू माफियाओं में हड़कंप मचा है। भू माफिया अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए सांठगांठ करने में जुटे हैं। मोटी रकम देने का लालच देकर मैनेज करने की तैयारी चल रही है। राजस्व निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि भूमि की पैमाइश की गई हैं पैमाइश के बाद भूमि सरकारी निकली है। 1230 मीटर पर अवैध कब्जा है जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।नगर पंचायत लिपिक संजय कुमार ने बताया कि भूमि पर अवैध निर्माण एवं भूमि को बेचना पाया गया है नगर पंचायत ने पैमाइश करा ली हैं आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी।
सरकारी भूमि बेचने वालों पर आखिर कब कसेगा सरकार का शिकंजा
रठान की करीब पौने दो बीघा जमीन को नगर पंचायत में दखल रखने वाले जनप्रतिनिधियों ने घालमेल करके मोटे पैसों में बेच डाला है। करोड़ों की है सरकारी जमीन पर अब अवैध निर्माण भी किया गया है। प्लाट काटने वाले भू माफियाओं ने फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा भी किया है। फर्जी तरीके से बैनामा करने वालों पर सरकार ने आज तक कोई शिकंजा नहीं कसा। भूमि बेचने वालों में कई लोग नगर पंचायत में हालिया जनप्रतिनिधि है।
भू माफियाओं को सता रहा है बुलडोजर का डर
जिस तरह से उत्तर प्रदेश में योगी का बुलडोजर अवैध अतिक्रमण एवं भू माफियाओं पर चल रहा है उसी का डर थानाभवन में सरकारी भूमि बेचने वालों को भी सता रहा है। जिसके चलते राजनीतिक रसूख रखने वाले थानाभवन के भू माफिया अधिकारियों को मोटी रकम देने का लालच देकर सांठगांठ में जुटे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?