पांच दिन से परिवार परेशान पीड़ित का आरोप पुलिस हिरासत से पुत्र लापता
परिवार के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुऐ बताया की पांच दिन पूर्व धर्मवीर सिंह पुत्र प्रशांत को कम्पनी से काम करते हुऐ बिन बताये पुलिस ने उठा लिया और थाने ले गई
नोएडा। गौतम बुद्ध नगर नोएडा थाना ऐक्सप्रेस वे 135 का बताया जा रहा है मामला। परिवार के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुऐ बताया की पांच दिन पूर्व धर्मवीर सिंह पुत्र प्रशांत को कम्पनी से काम करते हुऐ बिन बताये पुलिस ने उठा लिया और थाने ले गई जिसके चलते कुछ समय बाद किसी ने परिवार के लोगों को सुचना दी आपके छोटे लडके प्रशांत को पुलिस उठाकर ले गई है और वह हवालात में बंद कर रखा है जिसकी सुचना मिलते ही में थाने पर पहुंचा और जानकारी करी तो मुझे मेरा बेटा वही हवलात में बैठा पाया जिसके चलते मैंने थाने दार से पूछा की मेरे बेटे की क्या गलती है जो आप इसको बेवजह उठाकर ले आये जिसके चलते इतनी बात सुनकर थाने दार आग बबुला हो गये और बोले तुझे भी हवालात में डाल दू वरना अभी यहाँ से सही सलामत चला जा वरना जैसे तेरे बेटे का हॉल किया है वैसा तेरा भी कर दूंगा इतनी बात सुनकर में बेबस लाचार वहाँ से निकल आया और जिसके बाद पुलिस ने फिर मुझे दोबारा शाम को बुलाया और बोलने लगे की अपना बेटा ले जाना है तो दो लाख रूपये दे जाना और अपना बेटा ले जाना जिसके बाद मैंने कुछ पैसे उधार और ब्याज पर मांग ले गया और देकर अपने बेटे को ले आया और जाते जाते मैंने पूछ की ये तो बता दो मेरे बेटे की गलती क्या थी एक बार मुझे बता तो दो फिर बताया की आपका बड़ा बेटा किसी नाबालिक लड़की को बहलाफुलसा कर ले गया है इसलिए तुम्हारा बेटा उठाया है जिसके चलते उसने पूछताछ में बताया की हमारा भाई बादल बहुत दिन घर नहीं आता जाता और हमारे पास नहीं रहता और हमारा उससे कुछ लेना देना नहीं है और हमे नहीं पता की वह कहाँ रहता है आप जानकारी कर सकते हो पर आप एक बार हामरी भुआ नेशा के घर पर पता कर लो की कभी वो वही रह रहा हो हमारी भुआ सिकंदरपुर हवाई अड्डा गाजियाबाद में रहती है आप वहाँ पता कर लो पुलिस वालों ने पता किया तो मेरा भाई बादल किसी लड़की के साथ वही था जिसके चलते हरियाणा पुलिस व उत्तर प्रदेश पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों युवक युवती को हिरासत में ले लिया और दोनों को वहाँ से ले गई जिसके चलते आज पांच दिन हो गये है और अभी तक मेरे भाई का कोई अता पता नहीं है लगता है मेरे भाई के साथ भी वही किया हो जो मेरे साथ किया था बहुत बुरी तरह मेरे को मारा और सायद लगता है भाई को भी उसी तरह मारा होगा जिसके चलते सायद उसके साथ कोई बड़ी अनहोनी हो गई है इसलिए मेरे भाई का कोई भी अता पता नहीं बतारा हम पुलिस से बार बार पूछ रहे है पर कोई बताने के लिए तैयार नहीं है हम पूछने जाते है तो हमें थाने से भगा देते है और गंदी गंदी गाली गलौच करते है मेरे पिता ज़ी हिर्दय रोग के मरीज है और दो बार हिर्दय गति रुक जाने के कारण उनकी तबियत बहुत खराब रहती है में मान्या मुख्य मंत्री ज़ी से प्रार्थना करता हूँ की हमारी मददत की जाये और हमें न्याय दिलाया जाये। पुलिस किसी से शिकायत करने पर धमकी दे रही है जिसके चलते हम बहुत भयभीत है और घर छोड़ने के लिए मजबूर है।