परीक्षितगढ़ नगर में कारगिल विजय दिवस मनाया
परीक्षितगढ़ नगर में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर परीक्षितगढ़ के नगर के गान्धारी सरोवर प्रांगण में कारगिल विजय दिवस मनाया।
परीक्षितगढ़(संवाददाता विवेक त्यागी)। परीक्षितगढ़ नगर में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर परीक्षितगढ़ के नगर के गान्धारी सरोवर प्रांगण में कारगिल विजय दिवस मनाया। कारगिल युद्ध मे शामिल रहे सैनिकों के सम्मान में सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चेयरमैन हिटलर त्यागी ने कहा कि हमारे देश के अमर शहीदों की शाहदत ने कारगिल विजय दिलाई। वही बहादुर सैनिकों का योगदान पर पूरे देश गर्व है समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने कहा कि कारगिल युद्ध हमारे देश के सैनिकों के लिए कडी चुनौती थी। पर हमारे जाँबाज सैनिकों ने दुश्मन की सारी साजिश नाकाम की और कारगिल पर भारत की विजय हुई। हम अपने वीर सैनिकों को नमन करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक सुनील त्यागी ने की और कारगिल युद्ध का वर्णन किया। संचालन नरेन्द्र शर्मा ने किया इस अवसर पर सभासद आदेश गुर्जर,रवि शर्मा, लवली कुमार, स्वछता चैंपियन जितेंद्र त्यागी,सन्तराम सैनी, नंदकिशोर पप्पू,महकार गुर्जर,राजेश गुर्जर आदि उपस्थित रहे।