नहीं थम रहा मंकीपॉक्स का कहर, दिल्ली में मिले अफ्रीकी मूल के 2 संदिग्ध मरीज, LNJP अस्पताल में भर्ती
लक्षण दिखने के बाद दोनों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं इसके साथ ही उनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब देश में मंकीपॉक्स का कहर शुरू हो गया है। बता दें कि दिल्ली में मंकीपॉक्स के 2 संदिग्ध मरीज मिले हैं। दोनों ही शख्स अफ्रीकी मूल के हैं। लक्षण दिखने के बाद दोनों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं इसके साथ ही उनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
बता दें कि इससे पहले आज (1 अगस्त) ही झारखंड के देवघर में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मरीज मिला था। इस केस के सामने आने के बाद देवघर प्रशासन अलर्ट हो गया ।
बता दें कि देश में मंकीपॉक्स की शुरूआत केरल से हुई जहां कुछ दिन पहले संक्रमित 22 साल के एक लड़के की केरल में 30 जुलाई को मौत हो चुकी है. उसके बारे में पहले ये अंदेशा था कि वह मंकीपॉक्स से संक्रमित है, लेकिन इस बात की पुष्टि उसकी मौत के बाद हो सकी। इससे पहले अब तक केरल, तमिलनाडु और दिल्ली में मंकीपॉक्स संक्रमित मरीज मिले हैं। केरल में मंकीपॉक्स के तीन केस मिल चुके हैं। केरल में 14 जुलाई को मंकीपॉक्स का पहला केस सामने आया था. इसके चार दिन बाद 18 जुलाई को दूसरे मामले की पुष्टि हुई थी फिर 22 जुलाई को तीसरा मामला सामने आया।