बहसूमा। नव जीवन इंटर कॉलेज बहसूमा में उत्तर प्रदेश माध्यमिक संघ जनपदीय सम्मेलन एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी गुरुशरण सिंह की अध्यक्षता में मेरठ जिले का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पूर्व एमएलसी चेत नारायण सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।
इसके उपरांत छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अध्यक्ष ने अपने संबोधन में पुरानी पेंशन बहाली व एनपीएस की समाप्ति व अध्यापकों की दूसरी समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। मंच संचालन प्रधानाचार्य/मण्डल मंत्री रतिराम मावी ने किया और 22 नवम्बर को शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ में आयोजित धरने प्रर्दशन में प्रतिभाग करने का आवाहन किया।
सम्मेलन में डा0 जयप्रकाश वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, मेजर देवेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष, महेन्द्र सिंह बैंसला, कोमवीर सिंह तोमर प्रदेश उपाध्यक्ष, स्वराज पाल सिंह दुहुन परिक्षेत्र प्रभारी, जिला मंत्री बिक्रम सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, प्रधानाचार्यगण नरेश कुमार, जीत नारायण भारती, प्रदीप कुमार, विश्वास सिंह, राघवेंद्र सिंह, अर्चना चौधरी, भावना चौधरी, मनोज कुमार, शरद बालियान, साहब सिंह, मनोज सिन्धु, ब्रहमपाल सिंह, राकेश चपराना, कुलदीप छोकर, योगेश चौहान, राजवीर सिंह, श्रीमती दीपा सैनी ममता गंगवार आरती वर्मा, ब्रह्मचारी सिंह आदि अनेक विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम से पहले छात्राओं ने सभी अतिथियों कहा तिलक लगाकर सम्मान किया और एनसीसी के कैडेट ने अतिथियों को गार्ड आफ आनर प्रस्तुत किया।