नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित
जिला अधिकारी अरविंद मलपपा बंगारी ने कहा कि लेखपाल अपने परिश्रम के बल पर नियुक्त होकर आए हैं उनको सरकारी सेवा में केवल कार्य से पहचाना जाएगा।
मुज़फ्फरनगर(संजय धीमान)। जिला पंचायत के सभागार में आज नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए । जनपद में 50 नए लेखपाल चयनित हुए हैं । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 वीरपाल निर्वाल ने नव चयनित लेखपालों को जिला अधिकारी श्री अरविंद मलप्पा बंगारी और ए.डी.एम. नरेंद्र बहादुर, एस डी एम मोनालिसा जौहरी की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र वितरित किए और उनको नई नियुक्ति के लिए बधाई और शुभकामनायें प्रदान की । इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य मंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी का सजीव प्रसारण के रूप में संबोधन भी सुना गया । प्रदेश में 7720 नव नियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे है ।जिला स्तरीय कार्यक्रम में डा0 निर्वाल ने नव चयनित लेखपालों को संबोधित करते हुए कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग में बहुत महत्वपूर्ण दायित्व रखते है उनका सीधा संबंध किसानों ,युवाओं ,शिक्षितों एवं महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान से होता है । इसलिए सभी नव नियुक्त लेखपाल पूरी निष्ठा ,परिश्रम,पारदर्शिता और समर्पण के साथ अपना कार्य करे और आम लोगों की समस्याओं के समाधान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। जिला अधिकारी अरविंद मलपपा बंगारी ने कहा कि लेखपाल अपने परिश्रम के बल पर नियुक्त होकर आए हैं उनको सरकारी सेवा में केवल कार्य से पहचाना जाएगा। कार्य न करने का कोई भी बहाना सरकारी सेवा में स्वीकार्य नहीं होता । इस अवसर पर नवनियुक्त लेखपाल ,संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।