बहसूमा। नगर पंचायत कार्यालय में संपन्न हुई बोर्ड बैठक में लाखों रुपए के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये हैं। बोर्ड बैठक में मुख्य मुद्दा उत्तर प्रदेश 23-12-2023 के गजट में लाइसेंस नामांतरण व्यावसायिक गतिविधि किराए पर दी जाने वाली दुकान आदि का शुल्क लगाए जाने का प्रस्ताव तथा खसरा संख्या 273 संपत्ति नगर पंचायत में विकास कार्य कराकर उसमें दिए जाने वाली दुकानों का शुल्क रखा गया है। बोर्ड बैठक की जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी सचिन पंवार ने बताया कि शुक्रवार को हुई नगर पंचायत कार्यालय मैं संपन्न हुई बोर्ड बैठक में लाखों रूपये के पांच प्रस्ताव सरसम्मती से पास किए गए।
जिसमें उत्तर प्रदेश 23-12-2023 लाइसेंस, नामांतरण, बाहरी फेरी, व्यवसायिक गतिविधि विज्ञापन शुल्क लिए जाने का प्रस्ताव एवं खसरा संख्या 273 संपत्ति नगर पंचायत में विकास कार्य एवं उसमें बनाए जाने वाली दुकानों का किराया शुल्क दिए जाने का प्रस्ताव पास, नगर पंचायत की सीमा के अंतर्गत सरकारी विभागों द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों का परमिशन शुल्क तथा नगर पंचायत में लगे सीसीटीवी फुटेज की मरम्मत कराकर एवं अन्य जगहों पर नए कैमरे लगवाने का प्रस्ताव, इसके अलावा नगर में कुओ का सौंदर्यकरण किए जाने का प्रस्ताव, सड़कों पर अवरोधक स्पीड ब्रेकर लगवाने का प्रस्ताव, नगर में बने स्वागत द्वारों पर रिपेयरिंग कराकर नया बोर्ड लगवाने का प्रस्ताव तथा वार्ड 11 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत में बनी सड़क को बढ़ाने का प्रस्ताव, सुनील मास्टर के मकान से लेकर राज सिंह के मकान तक सड़क बनवाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। वही चैयरमैन सचिन सुकडी ने बताया कि नगर में जगह-जगह ठंड से बचने के लिए अलाव जलाए जा रहे हैं। रेन बसेरा का इंतजाम कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि नगर एवं अन्य जगहों पर हो रही चोरियों की घटनाओं को रोकने के लिए नगर में जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज का इंतजाम किया जा रहा है। जल्दी कार्य दुरुस्त किए जाएंगे। बोर्ड बैठक का संचालन वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद कामिल खा ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद राजू राठी, सभासद मनीष अहलावत, सभासद वीरेंद्र नागर, सभासद मोनिका, सभासद चीनू, सभासद पिंकी, सभासद दीपक गुर्जर, सभासद विष्णु, सभासद बलेश, सभासद मोनू जाटव, सूरजपाल, सचिन आदि शामिल रहे।