बागपत
Trending

दीक्षा महोत्सव की तैयारिया पूर्ण, बड़ौत मे उमडेगा जन सैलाब

चर्या शिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य मे और बड़ौत दिगंबर जैन समाज समिति के तत्वावधान मे 25 अक्टूबर को बड़ौत के दिगंबर जैन कॉलेज के C फील्ड मे ,8 दीक्षार्थी बंधुओ की होने वाली मुनि दीक्षा महोत्सव की तैयारिया पूर्ण कर ली गयी हैं। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के सानिध्य मे सकल जैन समाज की आज सभा अतिथि भवन मे हुई जिसमे दीक्षा महोत्सव को भव्य से भव्य रूप से संपन्न कराने का सभी ने संकल्प लिया । दीक्षा महोत्सव मे 10000 से अधिक जैन अजैन श्रधालु सम्मिलित होंगे।

मीडिया प्रभारी वरदान जैन ने बताया कि दीक्षा महोत्सव से पूर्व 19 अक्टूबर को सुबह 11 बजे महावीर हाल, जैन स्थानक मंडी मे दीक्षार्थियो का तिलक एवं अभिनंदन समारोह श्री राजेंद्र मुनि जी महाराज के सानिध्य मे संपन्न होगा। 22 अक्टूबर को शाम 6 बजे से ऋषभ सभागार मे मेहंदी रस्म और सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन होगा।
23 अक्टूबर को दोपहर 12.15 बजे दीक्षार्थियो की बिनोली(शोभा) यात्रा निकाली जायेगी, जो कि अतिथि भवन से प्रारंभ होकर नेहरू मूर्ति, अजितनाथ मन्दिर महावीर मार्ग, शांतिनाथ मन्दिर कैनाल रोड, गाँधी रोड से होती हुई मान स्तंभ परिसर पर संपन्न होगी।
24 अक्टूबर को सुबह 11 बजे दीक्षार्थियो का आहारचर्या अभ्यास, दोपहर 1 बजे से गणधर वलय विधान, और रात्रि 3 बजे केशलोच संपन्न होगा।

25 अक्टूबर को दोपहर 11.27 से भव्य जैनेश्वरी मुनि दीक्षा समारोह आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के सानिध्य और पंडित श्रेयांस जैन के निर्देशन मे दिगंबर जैन कॉलेज के c फील्ड मे संपन्न होगा।
दीक्षा कार्यक्रम हेतु दिगंबर जैन कॉलेज के c फील्ड मे भव्य पांडाल बनाया जा रहा है। पूरे बड़ौत नगर मे दीक्षा महोत्सव के प्रति विशेष उत्साह है।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे बड़ौत दिगंबर जैन समाज समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन, संयोजक सुनील जैन, अतुल जैन, आलोक सर्राफ, नवीन सर्राफ, धनेंद्र जैन,सौरभ जैन, सुनील सबगे वाले, आलोक मित्तल, दिनेश जैन, मनोज जैन,सुभाष जैन, पुनीत जैन, सतीश सर्राफ, राकेश सभासद,अतुल कोयले वाले, अतुल सभासद, नीटू सभासद,आदि जोर शोर से जुटे हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?