दहेज प्रताड़ना-आत्महत्या मामला: फरार पूर्व राकांपा नेता और बेटा पुणे से गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे में बहू को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में फरार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पूर्व नेता और उनके बेटे को शुक्रवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पिंपरी-चिंचवड क्षेत्र के जोन 2 के पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड़ ने बताया, राजेंद्र हगवणे और उनके बेटे सुशील को शहर से भागने की कोशिश के दौरान स्वारगेट इलाके से हिरासत में लिया गया है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राकांपा प्रमुख अजित पवार ने बृहस्पतिवार को इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्होंने इस मामले में आरोपी पिता-पुत्र को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
पुलिस के अनुसार, राजेंद्र हगवणे की बहू वैष्णवी (26) ने 16 मई को पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड के बावधन इलाके में स्थित ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
वैष्णवी के माता-पिता ने आरोप लगाया कि उन्होंने शादी के समय 51 तोला (करीब 595 ग्राम) सोना, चांदी और एक एसयूवी गाड़ी हगवणे परिवार को दी थी। इसके बावजूद वैष्णवी को प्रताड़ित किया जा रहा था और जमीन खरीदने के लिए दो करोड़ रुपये लाने की खातिर उस पर दबाव बनाया जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में मृतका के पति शशांक, सास लता राजेंद्र हगवणे, ससुर राजेंद्र हगवणे, ननद करिश्मा और देवर सुशील के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की आत्महत्या के लिए उकसाने और घरेलू हिंसा से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस वैष्णवी के पति, सास और ननद को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि ससुर राजेंद्र और देवर सुशील फरार थे।