uttar pradesh

थाने में बेटे ने मां पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, चीखती रही महिला, संपत्ति के चलते उठाया ये कदम

अलीगढ़ जिले में एक बेटे ने थाना परिसर में अपनी मां पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग लगने के बाद मां आग की लपटों से घिर गई और चीखने-चिल्लाने लगी।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अलीगढ़ जिले में एक बेटे ने थाना परिसर में अपनी मां पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग लगने के बाद मां आग की लपटों से घिर गई और चीखने-चिल्लाने लगी।

महिला को जलता हुआ देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी तत्काल महिला के पास पहुंचे और कंबल तथा अन्य कपड़े फेंक कर आग पर काबू पाए। हालांकि तब तक महिला बुरी तरह झुलस गई थी। महिला को अस्पताल ले जाने के साथ ही बेटे को हिरासत में ले लिया गया।

गंभीर रूप से झुलसी हुई महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मामला संपत्ति विवाद का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पुलिस से शिकायत के बाद कार्रवाई न होने पर बेटे ने ऐसा कदम उठाया।
बताया जा रहा है कि जिस महिला को आग लगा है उसका नाम हेमलता है। हेमलता के पति राज बहादुर सिंह की 5 साल पहले मौत हो चुकी है। परिवार की संपत्ति को लेकर हेमलता का अपने पति के मामा से विवाद चल रहा है।

इसी मामले को लेकर हेमलता अपने पति के मामा और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाई थी। मुकदमे में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि महिला और उसके रिश्तेदारों के बीच पुनः विवाद हो गया था।

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों को मंगलवार को खैर थाने पर बुलाया गया था। थाने पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी उसके बाद हेमलता अपने बेटे के साथ बाहर निकल गई। बाहर निकालने के बाद बेटे ने हेमलता के ऊपर पेट्रोल उड़ेल दिया।

देखने के बाद पुलिसकर्मी तत्काल भागे दौड़े युवक के पास पहुंचे। उन लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह लाइटर जलाकर हेमलता को आग लगा दिया। आग लगने के बाद हेमलता चिल्लाने लगी। पेट्रोल छिड़के जाने के चलते देखते ही देखते आगे नहीं विकराल रूप धारण कर लिया।

थाना खैर- आज दि0 16.07.24 को दो पक्षों के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण महिला के पुत्र द्वारा महिला को आग लगाने पर तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। महिला के पुत्र से पूछताछ की जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना किया गया। मौके पर शांति है ।
बाइट- #SSP_AIigarh pic.twitter.com/kIO2lJNS1K

— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) July 16, 2024 ” data-loaded=”true”>

थाना खैर- आज दि0 16.07.24 को दो पक्षों के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण महिला के पुत्र द्वारा महिला को आग लगाने पर तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। महिला के पुत्र से पूछताछ की जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना किया गया। मौके पर शांति है ।
बाइट- #SSP_AIigarh pic.twitter.com/kIO2lJNS1K

— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) July 16, 2024

इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें दिखाई दे रहा है कि महिला आग से जल रही है और चिल्ला रही है। वहीं मौजूद पुलिसकर्मी आग से झुलस रही महिला को बचाने का प्रयास करते हुए देखे जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?