बहसूमा। विद्युत विभाग द्वारा निजी नलकूप उपभोकताओ को विद्युत् बिल माफ़ी के लिए निम्न शर्ते पूर्ण कराना जरुरी है –
1.मार्च -23 तक के बिल का पूर्ण भुगतान करना है। 2.ट्यूबवेल पर मीटर स्थापित कराना 3. वेबसाइट Uppcl.Org पर रजिस्ट्रेशन कर अपने KYC में सही मोबाइल नम्बर और अन्य घरेलू, दुकान, समेत सभी कनेक्शन की डिटेल्स अपडेट करना है |4.बिल जमा करने के लिए एक मुश्त, किस्तों में बिल जमा करने का ऑप्शन है। एक मुश्त में बिल जमा करने पर 100% ब्याज माफ़ी का लाभ लेकर बिल जमा करने का विकल्प खुला हुआ है।ट्यूबवेल के कनेक्शन पर मीटर लगने का उद्देश्य मात्र किसान द्वारा प्रयोंग की गयी बिजली गणना करना है। जिससे की उक्त की सब्सिडी विभाग को प्राप्ति हों सकें।
किसान को इसका कोई मूल्य नहीं चुकाना है। विधुत वितरण खण्ड द्वितीय मवाना एक्स सिन महेश चंद्र विश्वकर्मा ने अपील करते हुए कहा कि – सभी किसान भाई अपने अपने अपने टूबवेल के बिल जमा कराकर, मीटर लगवाकर, उपकेंद्र, वेबसाइट पर पर जाकर अपना पंजीकरण करा लें, जिससे कि योजना का अधिक से अधिक किसानों को लाभ प्राप्ति हों सकें।