जिलाधिकारी ने अचानक किया सीएचसी अस्पताल का दौरा हड्डी विशेषज्ञ मिले अनुपस्थित किया तबादला
हापुड़। जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ रोड पर सीएचसी का अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंची और अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों से सीएचसी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जाना जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने सीएचसी अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में मरीजों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई इस दौरान हड्डी विशेषज्ञ, नेत्र रोग विवाह खाली मिला प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में पनप रही आई फ्लू, टाइफाइड, मलेरिया व अन्य घातक बीमारियों के चलते जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने हापुड़ के गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी का बुधवार को अचानक ओचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अल्ट्रासाउंड सेंटर, एक्सरा कक्ष,सीटी स्कैन, ओपीडी कक्ष, आईसीयू रूम व अन्य जगहों का जायजा लिया जिसके बाद डीएम साहिबा ने अस्पताल चिकित्सकों को दिशा निर्देश दिए किसी भी सूरत में लापरवाही नहीं बरती जाएगी साथ ही अस्पताल परिसर में साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा अस्पताल में आ रहे मरीजों से भी बातचीत की मरीजों ने शिकायत मिलने पर हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी जानकारी दी।
आपको बता दें कि जिलाधिकारी साहिबा अचानक हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंची जिससे अस्पताल में तैनात स्वस्थ कर्मियों व अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई, जहां पर दो चिकित्सक अनुपस्थित मिले! जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बारीकी से सीएचसी का ओचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज लिया और अस्पताल में आने वाले मरीजों से उनका हाल जाना दोनों चिकित्सक अनुपस्थित मिलने पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही दिव्यांग ने हड्डी रोग विशेषज्ञ की शिकायत जिलाधिकारी से की इसके पश्चात उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए हड्डी रोग विशेषज्ञ का तबादला कर दिया।