सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय, टीकाकरण अभियान से संबंधित जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मातृत्व सुरक्षा योजना, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन कार्यक्रम, परिवार कल्याण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, स्कूल आई स्क्रीनिंग कार्यक्रम, प्रतिरक्षण कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन आदि की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों एवं बुजुर्गों को चश्में उपलब्ध कराने का कार्य कैम्प लगाकर किया जाऐ। यह एक पुण्य का कार्य है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किये जाऐं जिससे आमजन को सरकार द्वारा चलायी गयी योेजनाओं का पूर्ण लाभ दिलाया जाऐ। उन्होनें प्रतिरक्षण कार्यक्रमानुसार टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने टीबी उन्मूलन के तहत किये गये कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि टीबी रोगियों को नियमित रूप से किट का वितरण किया जाऐ तथा टीबी रोगियों को खोजने में एक हजार रूपये की राशि का वितरण सरकारी कर्मचारियों को न करते हुए प्राइवेट एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाऐ। हरौड़ा, सरसावा एवं नागल में कम हुई ओपीडी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ओपीडी बढ़ाने के निर्देश दिए। डैशबोर्ड रैंकिंग को बढ़ाने के भी निर्देश दिए। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनने वाले आयुष्मान कार्डों को अभियान चलाकर बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके तहत उन्हांेने एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि बीडीओ एवं एडीओ पंचायत से भी बैठक कर समन्वय स्थापित किया जाऐ। 10 अगस्त से शुरू होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान जिसके तहत 01 से 19 वर्ष के बच्चों को दवा दी जाती है इसको प्राथमिकता से किया जाऐ। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। इसके लिए स्कूलों में भी अभियान चलाया जाऐ। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने ई-कवच पर कम फीडिंग पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लिस्ट के आधार पर यथाशीघ्र फीडिंग करवाना सुनिश्चित करें। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत संबंधित विभाग सौंपे गये कार्यों को करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. शिवांका गौड, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार शर्मा तथा समस्त सीएचसी एवं पीएचसी से चिकित्सक मौजूद रहे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close