बागपत
Trending

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान बैठक का किया गया आयोजन

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों की जो भी समस्याएं किसान बैठक में बताई गई है उन समस्याओं का त्वरित गति से गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए हमारा किसान हमारा अन्नदाता है अन्नदाता सर्वोपरि है।

बागपत (विनीत कौशिक)। जिलाधिकारी श्री राजकमल यादव की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में किसान बैठक का आयोजन किया गया जिसमें किसानों ने संबंधित अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों की जो भी समस्याएं किसान बैठक में बताई गई है उन समस्याओं का त्वरित गति से गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए हमारा किसान हमारा अन्नदाता है अन्नदाता सर्वोपरि है।
किसान किसी कार्यालय में भी अपनी समस्या लेकर आता है तो उनकी समस्या का निस्तारण होना चाहिए संबंधित अधिकारी तत्काल फोन पर बात करें और समस्या का समाधान कराएं जिलाधिकारी ने कहा कि गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है किसानों को खाद बीज की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभाग की आवश्यक चीजें उपलब्ध रखे जनपद में कोई समस्या आए तो उससे अवगत कराएं।
किसानों ने शेष गन्ना भुगतान की मांग उठाई जिस पर जिला गन्ना अधिकारी ने कहा कि 30 नवंबर तक सभी का गन्ना भुगतान हो जाएगा जनपद से वर्तमान में 310 गन्ना क्रय केंद्र संचालित हैं गन्ना क्रय केंद्र संबंधित कोई भी समस्या हो किसान किसी भी समय जिला गन्ना अधिकारी को फोन कर कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।
किसानों ने चौगामा नहर में पानी छोड़े जाने की मांग रखी ।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान बंधुओं के हक में सरकार द्वारा संचालित किसान कल्याणकारी योजनाओं से किसान बंधुओं को जोड़ा जाए और उन्हें लाभ दिया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विद्या नाथ शुक्ला, कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार, जिला गन्ना अधिकारी अनिल कुमार भारती ,अधीक्षण अभियंता विद्युत रणविजय सिंह ,जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण, किसान यूनियन जिला अध्यक्ष प्रताप गुर्जर सहित आदि किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?