छात्रा पायल 95.67 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में रही द्वितीय स्थान पर, काॅलेज किया टाॅप
सहारनपुर। आज यूपी बोर्ड प्रयागराज द्वारा हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत से हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट यूपी बोर्ड की परीक्षा दी थी। आज जब यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ तो परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गये। इसी कड़ी में राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज देवला सहारनपुर की हाईस्कूल की छात्रा कु0 पायल पाल ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 95.67 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे जनपद में द्वितीय स्थान तथा अपने विद्यालय को टाॅप किया है। कु0 पायल पाल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनों को दिया है। इस अवसर पर राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज की प्रधानाचार्या श्रीमति गरिमा रानी ने छात्रा कु0 पायल पाल को शुभकामनाऐं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि परीक्षा में कड़ी मेहनत से ही अच्छे अंक प्राप्त किये जाते हैं। सभी बच्चों को अपनी पढ़ाई टाईम टेबल बनाकर करनी चाहिये ताकि परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल की छात्रा कु0 पायल पाल ने परीक्षा में कड़ी मेहनत कर अपने माता-पिता, गुरूजनों व काॅलेज का नाम पूरे जनपद में रोशन किया है। इस अवसर पर सभी शिक्षकों व समस्त काॅलेज स्टाफ ने छात्रा कु0 पायल पाल की सफलता पर खुशी का इज़हार करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।