मुजफ्फरनगरराज्य
Trending

ग्रामीण अंचलों मेे लगने वाले मेले साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक-मास्टर इस्लाम

साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक तीन दिवसीय मेले का भव्य शुभारंभ

चरथावल:-कस्बे में होली के पावन पर्व पर लगने वाले साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक तीन दिवसीय घाट के मेले का शुभारम्भ हो गया इस अवसर पर दंगल का आयोजन किया गया। चरथावल कस्बे में होली के पावन पर्व पर लगने वाले साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक तीन दिवसीय घाट के मेले का शुभारम्भ हो गया मेले का उदघाटन चरथावल नगर पंचायत चैयरमैन मास्टर इस्लाम  ने  करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों मेे लगने वाले मेले साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक है।मेले भारतवर्ष की संस्कृति की धरोहर है। प्राचीन काल से लोगो का मनोरंजन मेलो के द्वारा,इस ग्रामीण परम्परा का निर्वाह आधुनिक युग में आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बखूबी हो रहा है। मेले  से आपसी भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बढता है। मेले में अनेक प्रकार की खिलौनो की दुकाने इलैक्ट्रोनिक झूले ,मौत कुआ, काला जादू आदि आकर्षण का केन्द्र रहे। इसके अलावा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मशहूर घाट मेले के दंगल का नगर पंचायत अध्यक्ष मास्टर इस्लाम ने फीता काटकर उद्घाटन किया।दंगल में हरियाणा,उत्तराखण्ड,दिल्ली और उप्र के पहलवानों ने भाग लिया जिसमे शाहवेज रुड़की,सौरभ दाह,प्रधान जलाबाबाद,समीर बापोली, गुलरेज लुहारी,फईम देवबंद, सहीम लुहारी साजिद कलियर दि प्रमुख पहलवानों ने भाग लिया चरथावल कस्बें में लगने वाले घाट के मेले में आयोजित दगंल में सहारनपुर,शामली व मुजफ्फरनगर  जनपदों से आये पहलवानो ने अपने दांव पेच व पैंतरेबाजी के जौहर दिखाते हुए दर्शको को रोमांचित किया।
रुड़की से आये पहलवान शाहवेज ने दाह के पहलवान सौरभ को पटखनी देकर खूब वाहवाही लूटी। दंगल का उदघाटन करते हुए चेयरमैन मा.इस्लामुदिन ने पहलवानों से परिचय करते हुए कहा कि पहलवान को मैदान में कुश्ती के समय एकाग्रचित होना चाहिए।तभी वह जीत हासिल कर सकता है। मंगलवार को घाट के मेले में आयोजित दगंल में 5100 रुपये की कुश्ती रुड़की के पहलवान शाहवेज व दाह से आये पहलवान सौरभ के बीच हुई। दोनों के बीच काफी देर चले जबरदस्त मुकाबले ने दर्शको को रोमांचित कर दिया। इस कुश्ती को शाहवेज ने जीता। दूसरी कुश्ती प्रधान जलालाबाद व हरियाणा के समीर के बीच हुई। इस रोमांचक मुकाबले में प्रधान ने बाजी मारी। वही लुहारी के गुलरेज ने गोपाली के कप्तान को पटखनी देकर 1100 रुपये की कुश्ती जीती। दगंल मे आयेें पहलवानों को रेफरी नसीम व इरफान ने अखाड़े में कुश्ती लड़ाई। दंगल का संचालन परवेज त्यागी व आसिफ डायरेक्टर ने किया। इस मौके पर  दंगल चेयरमैन इस्लामुदीन,वहाब त्यागी,गुल्फाम उर्फ काला मेम्बर,मुरसलीन,दिलशाद,प्रवेज,फिरोज,सादिक,निशांत मलिक,हाजी मतलूब राइन गय्यूर अलीआदि का सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?