गोरखपुर में पिता व छोटे भाई समेत तीन को पीटा, हालत गंभीर
गोरखपुर जिले के गीडा थाना क्षेत्र के नगवां गांव में बृहस्पतिवार रात जमीन के मुआवजे के रुपये को लेकर बड़े बेटे ने पिता, छोटे भाई और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि धारदार हथियार से हमला किया गया। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोरखपुर जिले के गीडा थाना क्षेत्र के नगवां गांव में बृहस्पतिवार रात जमीन के मुआवजे के रुपये को लेकर बड़े बेटे ने पिता, छोटे भाई और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि धारदार हथियार से हमला किया गया। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, नगवां निवासी रामसूरत (68) के चार बेटे हैं जो अलग-अलग रहते हैं। रामसूरत तीसरे नंबर के बेटे रविंद्र उर्फ झीनक के साथ रहते हैं। जब सभी भाई एक साथ थे, उसी दौरान मुंबई में एक फ्लैट खरीदा गया था। वर्तमान में पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे के लिए जमीन अधिग्रहीत होने से पिता को मुआवजा मिला हुआ है।
बड़ा बेटा राम गोविंद मिले मुआवजा में अपना हिस्सा मांग रहा। जिस पर अन्य भाई मुंबई वाले फ्लैट में हिस्सा देने की बात कह रहे थे। बृहस्पतिवार रात आठ बजे के करीब राम गोविंद घर पहुंचा तो फिर रुपये मांगने लगा। पिता ने विरोध किया।
आरोप है कि इसी बात पर राम गोविंद ने अपने लड़के और भतीजे के साथ धारदार हथियार से पिता, छोटे भाई रविंद्र (45) और उसकी पत्नी शीला (42) पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालांकि, राम गोविंद ने भी मारपीट के आरोप लगाए हैं। सूचना पर आई पुलिस मामले की जांच कर रही है।