देश

कौन है ISI एजेंट शहजाद? जो ज्योति मल्होत्रा-अरमान के बाद मुरादाबाद से गिरफ्तार

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है। उत्तर प्रदेश ATS ने मुरादाबाद से एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप हैं कि वह पिछले कई साल से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारियों के संपर्क में है। देश की गोपनीय जानकारियां दुश्मनों को दे रहा है।

ISI के हैंडलर्स के जरिए सेना और सरकार की जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचा रहा है। हैंडलर्स से पैसे लेकर देशभर में फैले ISI एजेंट्स तक पहुंचाता है। शहजाद पर यह भी आरोप हैं कि वह उत्तर प्रदेश के कई लोगों को पाकिस्तान भेज चुका है, जो ISI की ट्रेनिंग लेकर आते थे और पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करते थे।

 

कौन है शहजाद?

शहजाद उत्तर प्रदेश के रामपुर का निवासी है। वह पाकिस्तान से कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाल, अन्य सामान अवैध तरीके से भारत में लाता था और बेचता था। इस बिजनेस की आड़ में वह पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी भी करता था। ATS लखनऊ में धारा 148 और 152 के तहत शहजाद के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ATS ने यह सब बताया

ATS की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, शहजाद पाकिस्तान से माल लाकर भारत में बेचता था। पाकिस्तान आते-जाते वह ISI अधिकारियों से मिला और उनके लिए काम करने लगा। उसके जरिए ISI अपने एजेंट्स को पैसे भिजवाने लगी थी। ISI ने उसे लोगों को पाकिस्तान का जासूस बनाने का काम भी दिया था, जिसके बदले में उसे पैसे मिलते थे।

यह भी पढ़ें: 2 युवकों से थे बेटी के रिलेशन, विरोध करने पर मां को मिली खौफनाक सजा

शहजाद जासूसी करने के लिए पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग लेने वालों के लिए वीजा और सिम कार्ड का इंतजाम करता था। शहजाद ही लोगों को लालच देकर जासूसी करने के लिए मनाता था। ISI अधिकारियों से संपर्क करके उनके लिए वीजा और टिकट का इंतजाम करता था। वह लोगों को सड़क, ट्रेन और हवाई मार्ग से पाकिस्तान जाने में मदद कर चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button