चरथावल। ग्राम कुल्हेड़ी में पहली बार ‘कुल्हेड़ी विकास समिति’और “सामाजिक प्रगतिशील संस्था उ. प्र.” की कुल्हेड़ी यूनिट के सामूहिक प्रयास से ‘कुल्हेड़ी के सितारे’ नाम से एक परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया।
चरथावल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम कुल्हेड़ी में पहली बार ‘कुल्हेड़ी विकास समिति’और “सामाजिक प्रगतिशील संस्था उ. प्र.” की कुल्हेड़ी यूनिट के सामूहिक प्रयास से ‘कुल्हेड़ी के सितारे’ के नाम से परीक्षा का आयोजन किया गया स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता एवं परीक्षा होने से बच्चों में प्रतिभा का विकास होता है। खासकर कमजोर बच्चों को आगे बढ़ाने में सहायक है। प्रतियोगिता में इंडियन मुस्लिम पब्लिक स्कूल कुल्हेड़ी, मौलाना आजाद पब्लिक स्कूल कुल्हेड़ी,जय हिंद इंटर कॉलेज व आर्य कन्या इंटर कॉलेज चरथावल, आईजी पब्लिक स्कूल आदि स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर मास्टर मुशर्रफ,मास्टर फैजयाब,मास्टर महकार अली,मास्टर मौ०शहजाद, डॉक्टर आरिफ व अनवार,कारी तस्सव्वुर,मौ०सालिम,अर्शी मेडम,शबनूर,आइशा, आदि मौजूद रहे।