कर्नल पाठक ने किया कृषक इण्टर कालिज में पौधारोपण
पौधारोपण अभियान के अन्तर्गत कृषक इण्टर कालिज मवाना में पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया
मवाना(संवादाता आरके विश्वकर्मा)। प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने की जबकि मुख्य अतिथि 73 यूपी बटालियन एनसीसी, मवाना के उप कमान अधिकारी कर्नल शरद पाठक रहे।
सर्वप्रथम विद्यालय के राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार व 73 यूपी बटालियन एनसीसी, मवाना के उप कमान अधिकारी कर्नल शरद पाठक ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया।
मुख्य अतिथि कर्नल पाठक ने अपने सम्बोधन में कहा कि पौधारोपण समय की आवश्यकता है इससे हमें मुंह नहीं मोडना चाहिए। पौधों से मिलने वाली आक्सीजन, औषधियां, पेपर, ईंधन आदि हम सभी की दिनचर्या का अभिन्न अंग हैं जिसके लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधों का कटान किया जाता है जो कि हम सभी के लिए खतरे की घंटी है अत: हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में नियमित पौधारोपण करना चाहिए। कृषक इण्टर कालिज मवाना के यशस्वी प्रधानाचार्य जी कि यह मुहिम प्रशंसनीय है।
प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि मृदुल स्वभाव के धनी हमारी एनसीसी बटालियन के उपकमान अधिकारी कर्नल पाठक सैन्य प्रशिक्षण के अलावा सामाजिक कार्यों में भी सदैव अग्रणी भूमिका में रहते हैं। उनकी यही कार्यशैली ही उनको सबसे अलग दिखाती है। वह क्षेत्र के हजारों युवा कैडेट्स के प्रेरणास्रोत हैं। आज विद्यालय में उनके करकमलों के माध्यम से पौधारोपण अभियान संचालित हुआ है जो कि क्षेत्र के हजारों कैडेट्स को पौधारोपण के प्रति प्रेरित करेगा ऐसा हमें विश्वास है।
इस अवसर पर देवेन्द्र कौल, अरविन्द विजयी, संजीव (रसायन), रविन्द्र कुमार, विनोद कुमार, सूबेदार मौ• अय्यूब, प्रधान लिपिक सर्वेश कुमार, राजेश मसूरी एवं सैंकडों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।