बहसूमा। बहसूमा क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर शकिस्त निवासी कनिष्का चौधरी पुत्री पंकज चौधरी ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में93.5% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कनिष्का चौधरी ने ने 93.5% अंक प्राप्त कर क्षेत्र में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कनिष्का चौधरी ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक और अपने परिजनों को दिया है।
कनिष्का आईपीएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है।
बता दें कि बहसूमा क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर शकिस्त निवासी कनिष्का चौधरी पुत्री पंकज ने यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 93.5% अंक अर्जित कर क्षेत्र व कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। टॉपर कनिष्का चौधरी ने बताया कि उसने 10 साल पुराने प्रश्नपत्रों को हल कर यह सफलता अर्जित की है। वही दोस्तों के साथ स्टडी भी किया। जिससे दोस्तों के बीच प्रश्न उत्तर को हल करने में बड़ी आसानी हुई। कनिष्का चौधरी को पढ़ाई के अलावा म्यूजिक क्राफ्ट आदि का शौक है।
खाली समय में वह पेंटिंग व अन्य गतिविधियों में शामिल होती है। कनिष्का चौधरी को उनके ताऊ शैलू चौधरी व दादी श्रीमती विनोद देवी ,पिता पंकज चौधरी ने मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया।