एम एस बी इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस धूम – धाम से मनाया गया
गुरुवार को मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न खेलों और प्रतियोगिता में भाग लिया।
गुरुवार को मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न खेलों और प्रतियोगिता में भाग लिया।
खेलकूद के दौरान छोटे बच्चों ने जहां रेस में प्रतिभाग किया, वहीं । पीटीआई आशीष तोमर के निर्देशन में बच्चों ने फ्रॉग रेस, थ्री लेग रेस, लेमन रेस, खो खो क्रिकेट, वॉलीबॉल, रस्सा खींच जैसे खेलो में शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अथिति ने बच्चों को राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में शरीर के लिए उतना ही जरूरी है, जितना दिमाग को तेज बनाने के लिए पढ़ाई।
विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर रितिका राजीव भारद्वाज जी ने राष्ट्रीय खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी के जीवन के कुछ अंशो पर प्रकाश डाला ।
सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए प्रेरित किया ।
खेलों का विद्यार्थी जीवन में बहुत महत्त्व है खेलो को माध्यम से छात्र – छ्त्राए टीम वर्क करना सीखते है । भारत के अनेकों ऐसे खिलाड़ी हुए है जिन्होंने खेलो में अच्छा प्रदर्शन करके विश्व खेलजगत में भारत का नाम रोशन किया है। विद्यार्थी जीवन से ही अपनी रूचि अनुसार किसी भी खेल को अपने जीवन का लक्ष्य बना लेते
है ।अपने विद्यालय ,परिवार तथा देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाते है ।
प्रधानाचार्य श्री उमेश शर्मा जी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के विविध आयोजन के लिए अपनी टीम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती अर्चना भारद्वाज जी ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की उपप्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना भारद्वाज जी शशि शर्मा, ममता शर्मा, विभा शर्मा,मनोज चौहान श्री रविंदर शर्मा जी , अनीता चौहान,आभा शर्मा,दिव्या, विकास सर, शालिनी मेम, इशू आदि सहयोग किया ।