मेरठ
Trending

उ0प्र0 माटीकला बोर्ड  द्वारा केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में किया गया एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन

मेरठ। उ0प्र0 माटीकला बोर्ड  द्वारा केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मेरठ में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा उक्त योजनाओं से लाभ प्राप्त कर स्वरोजगार की स्थापना हेतु अभ्यर्थियों एवं कारीगरों को प्रोत्साहित किया गया।
हाल ही में दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन में आए विदेशी डेलीगेट्स द्वारा भारत की परम्परागत हस्तकला के  विषय में जानकारी प्रदान कर इसके महत्व एवं लोकप्रियता पर  प्रकाश डाला गया। देशी परम्परागत कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रति आकर्षण एवं मांग को दृष्टिगत रखते हुए, इसे व्यवसाय के रूप में अपनाकर स्वरोजगार हेतु शासकीय योजनओं का लाभ उठाकर निजी उद्यम स्थापना हेतु अभ्यर्थियों को प्रेरित किया गया। माटीकला उत्पादों में निर्मित भोजन के स्वस्थ्य लाभ के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई एव केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजार प्रशिक्षण संस्थान (आर0सी0टी0 केनरा बैंक),कैम्पस में पौधारोपण  किया गया।
इस अवसर पर माटीकला बोर्ड के सदस्य, श्री संजय प्रजापति, उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड से नामित अधिकारी, उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री राजीव त्यागी एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक केनरा बैंक मेरठ श्री एस0के0 मजूमदार  तथा जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी श्री सोहन लाल अग्रवाल एवं बडी संख्या में आये माटीकला कारीगरों व अन्य अभ्यर्थियों द्वारा भाग लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?