राज्य
Trending
अवैध कब्जाधारियों पर लगाम लगाने में प्रशासन बेबस
कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करने की तस्वीरें वायरल बोले अधिशासी अधिकारीः जांच के बाद चलाया जाएगा बुल्डोजर
थानाभवन। देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री भले ही भूमाफियाओं ,अपराधियों दबंगो और गुंडों पर नकेल कसने का दम भरते हो, लेकिन शामली के थानाभवन में कब्जाधारियों और भूमाफियाओं के बेलगाम इरादों पर सरकारी तंत्र लगाम कसने में विफल नजर आ रहा है। क्योंकि यहां हर दिन किसी न किसी सरकारी जमीन पर कब्जाधारियों के कब्जा करने की तस्वीर सामने आती रहती हैं। एक बार फिर थानाभवन में कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध रूप से पक्का निर्माण कर कब्जे किए जाने की वीडियो और कुछ तस्वीरें इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार थानाभवन से ऊन मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर पक्का निर्माण कर अवैध कब्जा किया जा रहा है। इसकी तस्वीरें इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रही है। इंटरनेट मीडिया में कब्जाधारियों के कब्जा करने की खूब चर्चा हो रही है। वहीं कब्रिस्तान की भूमि पर रेत और बजरी डस्ट आदि का काम करने वाले लोगों ने अवैध रूप से बड़ी संख्या में रेत डस्ट बजरपुर डालकर अवैध अतिक्रमण भी कर रखा है, अगर सूत्रों की माने तो कब्रिस्तान में कब्जाधारियों द्वारा कब्जा करने में कुछ मुस्लिम समाज के लोगों की भी मिली भगत की चर्चा है। वही सरकारी तंत्र कब्जा धारियों द्वारा कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे ओर अतिक्रमण को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। इंटरनेट मीडिया में लोगों में चर्चा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कब्जा धारी और भूमाफिया व दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश देते हैं, लेकिन थानाभवन में यह आदेश कोई मायने नहीं रखते। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा है कि मेरी जानकारी में मामला आया है जांच की जाएगी अगर आवश्यकता पड़ी तो बुलडोजर चलाकर निर्माण कार्य को ध्वस्त कराया जाएगा।