सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और उनके पिता की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. दरअसल सीबीआई ने इन तीनों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. लुक आउट नोटिस के खिलाफ तीनों ने मुंबई हाई कोर्ट में अपील दाखिल की थी. इस अपील पर सुनवाई करते हुए मुंबई हाई कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया है.
लुक-आउट सर्कुलर के जारी होने की स्थिति में आरोपी देश से बाहर नहीं जा सकता. इसके बावजूद अगर उसे बाहर जाना हो तो उसे कोर्ट से इजाजत लेना अनिवार्य होता है. ऐसे में अब रिया चक्रवर्ती भी किसी विदेश यात्रा पर नहीं जा सकती. यानी वो अपने किसी भी ऐसे शूटिंग में शामिल नहीं हो पाएंगी जो देश से बाहर प्लांड हो.
मामले की सुनवाई कर रही बेंच में जस्टिस रेवती मोहिते-डेरे और मंजूषा देशपांडे शामिल थे. मूल रूप से एफआईआर दिल्ली में फाइल होने से पहले पटना में हुई थी. इस बात पर रिया चक्रवर्ती के वकील अभिनव चंद्रचूड़ और प्रसन्ना भंगाले ने ये दलील दी कि जांच में हो रहे गतिविधियों को देखते हुए याचिका मुंबई में दायर होनी चाहिए क्योंकि रिया चक्रवर्ती मुंबई में रहती हैं.
अब इस लुक-आउट सर्कुलर के तहत रिया चक्रवर्ती किसी विदेश यात्रा पर नहीं जा सकती हैं. बता दें, इस डिसीजन मेकिंग पैनल में जस्टिस रेवती मोहिते-डेरे और मंजूषा देशपांडे शामिल थे. मूल रूप से एफआईआर दिल्ली में फाइल होने से पहले पटना में हुई थी. इस बात पर रिया चक्रवर्ती के वकील अभिनव चंद्रचूड़ और प्रसन्ना भंगाले ने ये दलील दी कि जांच में हो रहे गतिविधियों को देखते हुए याचिका मुंबई में दायर होनी चाहिए क्योंकि रिया चक्रवर्ती मुंबई में रहती हैं.
रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती के वकील अयाज़ खान ने मुंबई में याचिका दायर करने वाली बात का समर्थन करते हुए कहा कि एलओसी सिर्फ उस समय जारी की जानी चाहिए जब किसी केस में आरोपी गिरफ्तारी या अदालत में पेश होने से बचने की कोशिश कर रहा हो. ये मामला साल 2020 से कोर्ट में चल रहा है.
इस बात का हवाला देते हुए बेंच का कहना है कि बिना किसी आरोप पत्र या चार्जशीट के ये मामला एक लंबे समय से पेंडिंग है. इसलिए इस मामले को अब जल्द से जल्द अंतिम रूप देने पर जोर देना चाहिए. इसी के साथ एलओसी की जरूरत पर भी सवाल उठाए गए. वहीं, शिरसाट ने इस पूरे मामले पर चक्रवर्ती परिवार के सहयोग को माना है.
वर्कफ्रंट की बात करे तो, रिया चक्रवर्ती हाल ही में टीवी रियलिटी शो एमटीवी ‘रोडीज़’ में नजर आईं थीं. वहीं, साल 2021 में रिया ने थ्रिलर फिल्म ‘चेहरे’ में काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी भी थे.