बागपत
Trending

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में बागपत में 17 नवंबर 2023 को विशाल ब्राह्मण स्वाभिमान धरना एवं ज्ञापन कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए एक अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन वात्स्यायन पलैस बागपत में किया गया

 

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में बागपत में 17 नवंबर 2023 को विशाल ब्राह्मण स्वाभिमान धरना एवं ज्ञापन कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए एक अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन वात्स्यायन पलैस बागपत में किया गया जिसमें बैठक को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई समाज के सभी ब्राह्मण संगठनों से, इस महा ब्राह्मण स्वाभिमान धरना व ज्ञापन में प्रतिभा करने तथा हजारों देवतुल्य ब्राह्मण समाज के लोगों के पहुंचने की अपील की गई।

जिसमें शिवकुमार शर्मा को बड़ौत तहसील, शुशील शर्मा को खेकड़ा तहसील तथा देवेन्द्र शर्मा को बागपत तहसील के इस कार्यक्रम के प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। जिसमें अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर कान्त शर्मा जी ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में सभी को संगठित होकर एकता से, यातायात व्यवस्था आदि को ध्यान में रखकर अधिक से अधिक लोगों से प्रतिभाग करने का कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया, राधेश्याम शर्मा जी राष्ट्रीय महामंत्री ने तथा राजपाल शर्मा संरक्षक एवं वात्स्यायन पलैस के ओनर तथा लोकेश वत्स उत्तर प्रदेश सचिव ने भी संघठन के, ब्राह्मण समाज की एकता तथा सामाजिक, राजनैतिक, व प्रशासनिक सभी लोगों कै सहयोग करने, शांति, सद्भाव से इस महा पर्व में हिस्सा लेने का अनुरोध किया।

सभा के आयोजक, संचालक, प्रेरक, राकेश शर्मा जिला अध्यक्ष बागपत ने सभा को संबोधित करते हुए जिम्मेदारी सौंपते हुए, सभी को हर संभव व्यवस्था देने के साथ पूर्ण सहयोग से उपस्थित दर्ज करने का निवेदन किया तथा सभा की अध्यक्षता करते हुए एक बैठक चोरासी चौधरी सुभाष शर्मा के नेतृत्व में सभी थांबा चौधरीयो के साथ करने का प्रस्ताव रखा गया ।

सभा में रेखा शर्मा महिला जिला अध्यक्ष, राजेंद्र शर्मा, जगबीर शर्मा,गोरव शर्मा लूंब, पुष्पेंद्र शर्मा, संजय शर्मा बिजरौल, रविदत्त शर्मा,सत्यपाल शर्मा, सतीश शर्मा, योगेश शर्मा गाधी, कृष्ण कुमार शर्मा आदि ब्राह्मण बुद्धिजीवी ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?