पारा चढ़़ने से फिर सुलगने लगी जंगलों में आग

कोटद्वार। तीन दिन पूर्व हुई वर्षा से जंगलों में विकराल हुई आग ठंडी पड़ गई थी। किन्तु पिछले  दो दिन से लगातार चढ़ रहे पारे से एक बार फिर जंगलों में आग लगनी शुरू हो गई है। गर्मी के मौसम में जंगलों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अप्रैल माह के अंत से ही लगातार जंगल धधक रहे थे। स्थिति वन विभाग के कंट्रोल से बाहर हो चुकी थी। ऐसे में तीन दिन पूर्व हुई वर्षा ने जंगलों की आग को शांत किया।
लेकिन, अब दोबारा पारा चढ़ने के साथ ही जंगलों में आग की घटना बढ़ने लगी हैं। देवीखाल-गुमखाल के मध्य आग लगने से कई हेक्टेयर क्षेत्र में फैली वन संपदा जलकर खाक हो गई। आग गांव व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तक न पहुंचे। इसके लिए ग्रामीण आसपास के क्षेत्र में चीड़ की पत्तियों को साफ करते हुए नजर आए। धुएं के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग में भी गहरी धुंध छाई हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टीएचडीसीआईएल ने एचआर रिट्रीट नेविगेटिंग इमर्जिंग ट्रेंड्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया


ऋषिकेश। विद्युत क्षेत्र के कार्यबल की बढ़ती आवश्‍यकताओं को पूरा करने एवं उन्हें अत्याधुनिक मानव संसाधन तकनीकी समाधान प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ, ऋषिकेश में टीएचडीसीआईएल द्वारा तक्षशिला सतत आजीविका एवं सामुदायिक विकास केंद्र, में एच.आर. रिट्रीट नेविगेटिंग इमर्जिंग ट्रेंड्स एक परिवर्तनकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर आर.के.विश्‍नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने अवगत कराया कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड राष्ट्र को किफायती 24Û7 विद्युत प्रदान करने की अपनी अटूट प्रतिबद्धता के साथ-साथ उन्नत प्रशिक्षण पद्धतियों और मानव संसाधन पहलों के माध्यम से सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) में परिवर्तन को भी प्रेरित कर रहा है।
इसके अलावा आर.के.विश्‍नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने अवगत कराया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मध्यम स्तर के मानव संसाधन प्रबंधकों के लिए तैयार किया गया है जो कि संगठनात्मक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए टीएचडीसीआईएल की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने टीएचडीसीआईएल के तक्षशिला सतत आजीविका और सामुदायिक विकास केंद्र के महत्व को भी रेखांकित किया और नवोन्मेषी हितधारक से जुड़ाव और कौशल वृद्धि पहल के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में इसकी सराहना की।
16 से 18 मई तक आयोजित किये जा रहे इस एचआर रिट्रीट कार्यक्रम का उद्घाटन गीता कपूर, एसजेवीएन लिमिटेड की पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एवं शैलेंद्र सिंह, निदेशक (कार्मिक), टीएचडीसीआईएल द्वारा किया गया। गीता कपूर ने संगठनात्मक प्रगतिशीलता और लचीलेपन को बढ़ावा देने में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए मानव संसाधनों के तेजी से विकसित हो रहे परिदृश्य को अपनाने के विशेष महत्व पर जोर दिया। उन्होंने संगठनात्मक उत्कृष्टता प्राप्त करने में मानव संसाधन प्रथाओं की परिवर्तनकारी क्षमता पर भी अपने विचार व्‍यक्‍त किए। शैलेंद्र सिंह ने एक प्रगतिशील कॉर्पाेरेट लोकाचार विकसित करने के लिए टीएचडीसीआईएल की प्रतिबद्धता दोहराई, कार्यक्रम को भविष्य के मानव संसाधन नेतृत्‍वकर्ताओं को तैयार करने के लिए आधारशिला के रूप में स्थापित किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम समकालीन मानव संसाधन प्रतिमानों की समग्र समझ प्रदान करता है। टीम की गतिशीलता, नेतृत्व गुण, एचआर मेट्रिक्स उपयोग और परिवर्तनकारी प्रबंधन रणनीतियों जैसे विविध विषयों को शामिल करते हुए, यह विशेष कार्यक्रम प्रतिभागियों को आधुनिक कार्यबल गतिशीलता के साथ जटिलताओं में भी संचालन करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करता है। विशेष रूप से, यह कार्यक्रम मानव संसाधन कार्यों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और वाक्य विन्यास जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के एकीकरण पर प्रकाश डालता है, जो उपक्रम की प्रतिस्‍पर्धा में सबसे आगे रहने के लिए टीएचडीसीआईएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
शैलेंद्र सिंह ने कहा कि टीएचडीसीआईएल, एसजेवीएन, रैटल एचपीसीएल, पीजीसीआईएल, आरईसी लिमिटेड, एनईईपीसीओ, यूजेवीएन लिमिटेड और एनएचपीसी जैसे प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले 35 मध्य-स्तरीय अधिकारियों की भागीदारी के साथ, यह ओपन डायनेमिक मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम एचआर रिट्रीट उभरती तकनीको को संचालित करता है। मानव संसाधन कार्यक्षेत्र के अधिकारियों को एक साझा मंच प्रदान करने और सीपीएसई द्वारा सामना किए जा रहे मानव संसाधन मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करता है। उक्‍त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभगियों को आईआईएम सिरमौर के विशेष व्यक्तित्‍व डॉ. रिंकी दहिया के विशेषज्ञता से युक्‍त व्‍याख्‍यान से लाभांवित किया गया, जिसमें उच्च-गुणवत्ता, उद्योग-प्रासंगिक सामग्री भी उपलब्‍ध करवायी गई हैं। वीर सिंह, मुख्‍य महाप्रबंधक (मा.सं. एवं प्रशा.), टीएचडीसीआईएल के साथ कार्यक्रम निदेशक, एस.के. शर्मा, अपर महाप्रबंधक (मा.सं.विकास), टीएचडीसीआईएल और कार्यक्रम समन्वयक रवि बुढलाकोटी, प्रबंधक (मा.सं.वि.) ने कार्यक्रम की अवधारणा, परिकल्‍पना एवं कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम अत्याधुनिक ज्ञान और व्यावहारिक अंतर्दृष्टि प्रदान करने, सार्थक परिवर्तन लाने और निरंतर सुधार की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ 7वाँ इन्विटेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट

देहरादून। 7वाँ एकदिवसीय इन्विटेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024, दिनांक 16 मई 2024 को सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में सम्पन्न हुआ। इस टूर्नामेंट की मेजबानी सेलाकुई इंटेरनेशनल स्कूल द्वारा खेल प्रतिभाओं को निखारने तथा खेलभावना के साथ खेल प्रतिस्पर्धा का उत्सव मनाने हेतु की गई। इस टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण मेजबान विद्यालय सहित देश के 12 प्रतिष्ठित विद्यालयों  की भागीदारी रही। जहाँ देश के युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपने-अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा को निखारा। भाग लेने वाली टीमों में मॉडर्न स्कूल बारहखंभा, द दून, डीपीएसजी इंटरनेशनल, सिटी मोंटेसरी लखनऊ, द एशियन स्कूल, माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, डीपीएसजी पालम विहार, बिशप कॉटन स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल, वाई.पी.एस. मोहाली नैनीताल से खिलाड़ी शामिल हुए।
क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें संस्करण के अंतिम दिन प्रतियोगिता का फाइनल मैच, मॉडर्न स्कूल बारहखंभा तथा द एशियन स्कूल के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत विद्यालय हेडमास्टर राशिद शरफुद्दीन तथा प्रतियोगी टीमों के औपचारिक परिचय द्वारा हुई। मॉडर्न स्कूल बारहखंभा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लियाप् पहले खेलते मॉडर्न स्कूल बारहखंभा ने तन्मय सिंह के शानदार शतक से 4 विकेट खोकर 213 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में द लक्ष्य का पीछा करते हुए एशियन स्कूल की टीम 8 विकेट खोकर 117  रन ही बना पाई। इस तरह से मॉडर्न स्कूल बारहखंभा ने 96 रनों से मैच जीत लिया। प्रतियोगिता में मॉडर्न स्कूल के तन्मय सिंह को ‘मेन ऑफ़ द मैच’, द एशियन स्कूल से मेहुल मलिक को ‘मेन ऑफ़ द सीरीज’ और बेस्ट बॉलर, द एशियन स्कूल से हर्षवर्धन सिंह को ‘बेस्ट बैट्समैन’, मॉडर्न स्कूल के लक्ष्य सिसोदिया को ‘बेस्ट विकेटकीपर’ की उपाधि देकर सम्मानित किया गया। मॉडर्न स्कूल बारहखंभा को प्रतियोगिता की विजेता टीम होने का सम्मान तथा ट्रॉफी प्राप्त हुई। द एशियन स्कूल को रनर अप टीम का स्थान प्राप्त हुआ। टूर्नामेंट में अपने सराहनीय और उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाली सिटी मोंटेसरी स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हेडमास्टर राशिद शरफुद्दीन सेलाकुई इंटेरनेशनल स्कूल ने टूर्नामेंट समापन के दौरान पुरस्कृत करते हुए दोनों टीमों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी, उन्होंने खेल तथा जीवन के सह-संबंध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल से प्राप्त अनुभव हमें जीवन जीने की कला सिखाते हैं। खेल भावना हमें संघर्षों का डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार करती है। युवा मन को आकार देने और टीम वर्क तथा दृढ़ संकल्प जैसे मूल्यों को स्थापित करने में खेल की भूमिका पर जोर दिया। 7वाँ इन्विटेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 इन प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों के लिए खेल के प्रति अपने कौशल और जुनून को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट मंच रहा। यह खेल को बढ़ावा देता है और प्रतिभागियों के बीच सौहार्द और आपसी सम्मान को प्रोत्साहित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चारधाम के आस-पास दो सौ मीटर के दायरे में मोबाइल पर प्रतिबंध

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में अधिक भीड़ आने की वजह से पांच दिनों में व्यवस्था काफी चरमरा गई थी। लिहाजा मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को अधिकारियों को यह निर्देश देने पड़े कि अधिकारी चारों धामों में ही कैंप करेंगे। सचिव स्तर के अधिकारियों को चारधाम यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए लगातार कहा जा रहा है। ऐसे में अब शासन ने एक और बड़ा फैसला लिया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए हैं कि चारधाम में मंदिरों के 200 मीटर के दायरे में किसी तरह के मोबाइल का प्रयोग नहीं होगा। राधा रतूड़ी की मानें तो मोबाइल प्रयोग करने से भी यात्रा में व्यवधान पैदा हो रहा है। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु मंदिर के आसपास ना तो कोई वीडियो बना पाएंगे और ना ही मोबाइल का किसी तरह से प्रयोग कर सकेंगे। लगातार भीड़ बढ़ने की वजह से अब उत्तराखंड शासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब मंदिर के 200 मीटर के दायरे में अगर कोई भी श्रद्धालु मोबाइल का प्रयोग करता हुआ दिखाई देगा, तो न केवल पुलिस उसको रोकेगी, बल्कि हो सकता है कि उसके ऊपर कार्रवाई भी हो जाए। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि मंदिर के 200 मीटर के दायरे में किसी तरह का कोई भी मोबाइल श्रद्धालु प्रयोग ना करें। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में लगातार भीड़ बढ़ने की वजह से राज्य सरकार लगातार इस तरह के फैसले ले रही है। इसके साथ ही शासन ने कुछ और फैसले भी यात्रा को व्यवस्थित करने के लिए लिए हैं।
उत्तराखंड शासन ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर यह कहा है कि वह अपने-अपने राज्यों में इस बात का प्रचार और प्रसार करें कि कोई भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर बिना पंजीकरण के ना आए। जिन लोगों का पंजीकरण हो गया है, वह उन तारीखों में आएं, जिन तारीखों को पंजीकरण में दर्शाया गया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आने वाले श्रद्धालुओं से संयम बरतने और प्रशासन का साथ देने की भी अपील की है।
मुख्य सचिव ने कहा है कि यात्रा में हर साल की तुलना इस साल भी भीड़ अधिक पहुंच रही है। ऐसे में हमने यह फैसला लिया है कि बिना रजिस्ट्रेशन यात्रा करने वालों को रोका जाएगा। अब हम जगह-जगह पर गाड़ी की तलाशी और श्रद्धालुओं से बातचीत करके ही उन्हें आगे भेजेंगे, ताकि चारों धामों पर अचानक भीड़ न बढ़े। कुछ ही दिनों में यात्रा पटरी पर आ जाएगी। इसके साथ ही शासन ने यह भी साफ कर दिया है कि किसी तरह की अफवाह या गलत वीडियो चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छात्र के साथ नकाबपोश बाइक सवार ने की मारपीट,बच्चों में भय का माहौल

भोपा :-कॉलिज जा रहे सगे भाई- बहन को बाइक सवारों ने अचानक रास्ते मे रोक लिया। चेहरे को रुमाल से छिपाये आरोपी ने छात्र के साथ मारपीट की। घटना को लेकर छात्र-छात्राओं में दहशत व्याप्त हो गयी है।छात्र के पिता ने तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।पुलिस घटना की जाँच में जुट गयी है।
थाना क्षेत्र के गांव तिस्सा निवासी ईश्वर सिंह ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि भोपा स्थित जनता इंटर कॉलेज में उसकी बेटी 12 वीं कक्षा की छात्रा है ।तथा बेटा 11वीं कक्षा में पढ़ता है। बुधवार की सुबह दोनों बच्चे स्कूल जा रहे थे। जैसे ही वह स्कूल के पास पहुंचे तो पीछे से आए दो बाईको पर सवार युवकों ने दोनों बच्चों के सामने बाइक खड़ी कर दी। बाइक हटाने को लेकर कहासुनी होने लगी तभी बाइक सवारों ने छात्र के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। शोर शराबे की आवाज सुनकर आये छात्रों को देख बाइक सवार मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं बाइक पर सवार आरोपी सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गये।थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जाँच कर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हीट स्ट्रोक से बचाने को भोपा में बना कोल्ड रूम

भोपा :-तेज गर्मी व गर्म लू के प्रभाव से नागरिक हलकान हैं। प्रत्येक तेज गर्मी से बचाव के उपाय तलाश कर रहा है।तेज गर्मी व गर्म लू से होने वाले हीट स्ट्रोक से नागरिकों के बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष प्रबंध किया गया है। अस्पताल में कोल्ड  रूम बनाया गया है। जहाँ आपातकालीन स्थिति के लिये स्टाफ तैयार है।
भोपा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोल्ड रूम की स्थापना की गयी है।जहाँ वातानुकूलित कमरे में दो शैया के विशेष व्यवस्था की गयी है। जहाँ लू लगने से पीड़ित हुए रोगी को भर्ती किया जायेगा।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.अर्जुन सिंह ने बताया कि तेज गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए। हीट स्ट्रोक के मरीज के उपचार के लिये विशेष चिकित्सा व्यवस्था की गयी है। सूचना पर मरीज को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल में लाया जायेगा जिसके बाद उसे अस्पताल में  विशेष रूप से बनाये गये कक्ष कोल्ड रूम में भर्ती किया जायेगा।जहाँ सिलिकॉन के आइसपैक जिनका तापमान 2℃ से 8℃ के मध्य होगा के द्वारा मरीज के शरीर के तापमान को नियंत्रित किया जायेगा।तथा पानी की कमी से बचाने के लिये ड्रिप लगाकर पानी कमी अथवा डीहाइड्रेशन को नियंत्रित किया जायेगा।विभाग द्वारा यह सुविधा निःशुल्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समीक्षा बैठक में जुटे भीम आर्मी कार्यकर्ता,बनाई रणनीति

भोपा :-भोपा स्थित बैंकट हॉल में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं को पदाधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिये गये।साथ ही जिलाध्यक्ष का दो वर्षीय कार्यकाल पूरा होने पर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रजत निठारिया ने कहा कि शिक्षा और संघर्ष से ही सामाजिक विकास सम्भव है।बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर से प्रेरणा पाकर ही समानता,सम्मान व विकास के लिये सँघर्ष का मार्ग प्रशस्त होगा।देश की पूँजीवादी शक्तियां मानवीय क्षमताओं का दोहन कर तानाशाही को बढ़ावा देने का काम कर रही हैं।दिन रात कड़े परिश्रम के बावजूद एक बड़ा वर्ग सरकारी राशन लेने के लिये लाइन में खड़ा होता है। पूँजीवादी ताकतें इन कतारों के लम्बी होने पर गौरान्वित हैं।बढ़ती बेरोजगारी व मंहगाई के कारण आम आदमी का जीवन त्रस्त है। दिनप्रतिदिन महंगी होती शिक्षा व महंगा होता इलाज आम आदमी को कर्ज़मंद कर रहा है।भीम आर्मी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ अधिकारों के लिये व अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करें।कार्यकर्ताओं की महनत के कारण ही आज संगठन का तेजी से विस्तार हो रहा है।
इस दौरान अंकुर गंग वालिया,बहादुर, टीटू कर्डवाल,महबूब राठौर, अमीर आलम,दीपक राणा आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन सर्वेश ढाँगे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कार चालक ने मारी टक्कर, ई रिक्शा में सवार कई घायल 

सरधना (मेरठ)। सरधना नगर के मोहल्ला इंदिरा नगर गंग नहर मार्ग पर तेल डिपो के पास अनियंत्रित कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई रिक्शा सड़क पर पलट गया। जिसमे चालक तथा ई रिक्शा में बैठी एक बच्ची सहित तीन महिलाएं घायल हो गई। सभी घायलों को राहगीरों ने उठाकर सरधना के सरकारी अस्पताल पहुँचाया जहां से चिकित्साकों ने 11 वर्षीय मासूम की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला किला खेवा निवासी साहिब पुत्र शरीफ की माता खातून अपनी देवरानी तथा 10 वर्षीय पोती अलीना के साथ ई रिक्शा में सवार होकर किसी कार्य से कंकरखेड़ा की ओर जा रहे थे। बताया गया कि जैसे ही ई-रिक्शा तेल डिपो के पास पहुंचा तो नहर पुल की ओर से अनियंत्रित तेज रफ्तार आ रही कार के चालक ने ई-रिक्शा मे जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनों महिलाएं तथा 10 वर्षीय अलीना एवं ई रिक्शा चालक गांव कुशावली निवासी टिंकू घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को राहगीरों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया जहां से अलीना की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया गया है कि इसी बीच कार चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने पड़कर उसको पुलिस को सौंप दिया। पुलिस चालक और गाड़ी को थाना ले आई है। थाना इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में घायल हुए सभी को सीएससी में भर्ती कराया गया है। तथा कार और उसके चालक को अपने कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाकियू अराजनैतिक के जिला प्रवक्ता बने हनीफ राणा 

सरधना (मेरठ)। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत के नेतृत्व में सरधना में हनीफ राना के स्कूल में भाकियू अराजनैतिक का दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया।
इस दौरान किसान मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की 13वीं पुण्यतिथि पर हवन-यज्ञ कर पुष्पांजलि अर्पित की व प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि बाबा महेंद्र सिंह टिकैत ने किसानों मजदूरो की लड़ाई सरकारों से लड़ी और किसानो को अपने हक मांगने के लिए अधिकारीयों से दो-दो हाथ करना सिखाया आज किसान अपनी बात बड़ी बेबाकी से अधिकारीयों व सरकारों के सामने मजबूताई से रखते है।
 जिलाध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत ने कहा कि सरकार किसी की भी बने सबसे पहले किसान मजदूर के बारे में सोचें और अगर भाजपा की सरकार बनती है तो जैसे खूब हल्ला मचा मचा कर अबकी 400 पार, तो ऐसे ही गन्ने का भाव भी अबकी बार 400 पार करें, आने वाली केन्द्र सरकार किसानो को जिस कृषि यंत्र पर सब्सिडी देती है तो उसे पहले ही देने का प्रावधान जारी करें। क्योंकि बाद में किसान कागजी कार्रवाई के लिए दफ्तरों के चक्कर काटता रहता है। हर एक किसान का जमीन के हिसाब से डीजल सब्सिडी कार्ड बनाए। स्वामीनाथन रिपोर्ट सी टू+50 का फार्मूला व एमएसपी कानून लागू करें किसानो की फसलों का एमएसपी ना होने के कारण कीमत कम मिलती है और लागत बहुत ज्यादा आती है। जिससे किसान बैंकों, सोसायटी, कापरेटिव, साहुकारों के कर्ज के बोझ तले दब गया है। यूपी सरकार ने नलकूपों की बिजली फ्री देने में शर्त रख दी कि जिसकी ट्यूबवेलों पर मीटर लगे होंगे उसको ही बिजली फ्री मिलेगी जब फ्री बिजली देनी है तो मीटर क्यों यह किसानो के साथ धोखा है। इसी प्रोग्राम में हनीफ राणा को जिला प्रवक्ता मनोनीत किया गया। इस अवसर पर हनीफ राणा, खालिद मलिक, राशिद कुरेशी, तस्लीम राणा, परवेज राणा, संजय, कुंवरपाल सिंह, नीरज पांचाल , जफर, राजू जैदी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरिद्वार घूमने जा रहें कार सवार दो लोगों पर हमला,कार क्षतिग्रस्त

कांधला। हरियाणा राज्य से अपने साथी के साथ हरिद्वार घूमने जा रहे हैं कार सवार युवकों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार कई लोगों ने मारपीट करते हुए पीड़ितों की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। दोनों युवकों ने भाग कर अपनी जान बचाई। शोर शराबा होने पर स्कार्पियो सवार मौके से फरार हो गए। पीड़ितों ने अज्ञात कार सवार लोगों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा राज्य के गोहाना निवासी कुलदीप पुत्र प्रेम सिंह ने बुधवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने पड़ोस के ही मुकेश के साथ अपनी ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर हरिद्वार घूमने के लिए जा रहा था। पीड़ित का आरोप है कि जैसे ही वह जनपद बागपत के रमाला टोल टैक्स पर पहुंचा तो पीड़ित के पीछे एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार युवक से कहासुनी हो गई। आरोप है कि जैसे ही पीड़ित कस्बे के जैन नर्सरी के पास पहुंचा तो स्कार्पियो सवार लोगों ने पीड़ित गाड़ी को ओवरटेक करते हुए रुकवा लिया, और पीड़ितों के साथ लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि स्कॉर्पियो सवार लोगों ने पीड़ित की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ितों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। शोर शराबा होने पर स्कार्पियो सवार अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गए। पीड़ितों ने अज्ञात स्कार्पियो सवार लोगों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुबे सिंह का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर मिली है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्कॉर्पियो की पहचान कराई जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दो बहनों का अपहरण कर ले जाने वाले दो मफरूर अभियुक्त गिरफ्तार 

कांधला। कस्बे के जन्नत कॉलोनी निवासी दो नाबालिक बहनों को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
कस्बे के जन्नत कॉलोनी निवासी मेहरबान पुत्र सकुरा क्षेत्र के एक ईंट भट्टे पर कार्य करता था। आरोप है कि साल पूर्व मेहरबान की दो नाबालिक पुत्रियों को ईंट भट्ठे पर ही काम करने वाले दो युवक बहला फुसलाकर कर अपहरण कर ले गए थे। पीड़ित ने दोनों युवकों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों नाबालिक किशोरियों को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था, जबकि आरोपी तभी से फरार चल रहे थे। गुरुवार को पुलिस ने कस्बे के बुढ़ाना रोड रेलवे फाटक के निकट से दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम प्रशांत पुत्र खड़क सिंह निवासी ग्राम रोरा थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर हाल पता ओम भट्ट ग्राम रिश्तल थाना टीला मोड़ जनपद गाजियाबाद व गोलू पुत्र खड़क सिंह निवासी ग्राम रोरा थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कोर्ट से मफरूर घोषित दोनों अभियुक्त को चालानी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुबे सिंह ने बताया कि अपहरण के मामले में फरार चल रहे दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्म हवाओं के थपेडों ने लोगों को कर दिया बेहाल

शामली। हीटवेब की शुरुआत होने के साथ ही गर्म हवाओं के थपेडों ने लोगों को बेहाल कर दिया है। गुरूवार को शामली में 41 डिग्री सैल्सियस तापमान रहा। रात्रि में भी 27 डिग्री तापमान पहुंचने से लोगों की रातों की नींद उड गई है। लो वोल्टेज और भीषण गर्मी के कारण लोग काफी परेशान है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से तापमान में तेजी से वृद्धि होने की संभावना है।
पिछले तीन दिनों से लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है। सवेरे से ही आसमान में तेज धूप के साथ गर्म हवाओं का दौर शुरू हो गया था। तेज धूप के कारण लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पडा। मौमस विभाग ने अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। तेज धूप से बचाव को लोग सिर पर कपडा लपेटकर निकले। दोपहर के समय लू के थपेडे लोगों के शरीर को झुलसा रहे थे। हाईवों पर छाव न होने के कारण लोगों के वाहन भी गर्म हो गए। गर्मी के अधिकता के चलते लोगों के वाहनों के एसी काम नही कर रहे थे। घरों में भी लोग एसी, कूलर और पंखे के सहारे बैठे रहे, लेकिन गर्मी से निजात नही मिल सकी। बिजली की आंख मिचौली व लो वाल्टेज के चलते लोग परेशान रहे। दोपहर के समय गर्मी के प्रकोप को देखते हुए हाईवे, सडके और बाजार वीरान हो गए थे। गर्मी से बचाव को लोग ठंडा पानी, कोल्ड्रिंक्स, आईसक्रीम, गन्ने का रस, जूस और बैल का जूस पीते नजर आये। बेल के जूल की दुकानों पर लोगों की भीड लगी रही। मौसम से हो रहे बदलाव के कारण चिकित्सकों ने लोगों से अपने स्वास्थ्य की देखभाल रखने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा पुलिस ने नशीली दवाइयों के साथ मेडकिल स्टोर स्वामी को किया गिरफ्तार


चिलकाना/पठेड। पहले नशे का अड्डा शराब का ठेका या भांग का ठेका हुआ करता था लेकिन कुछ मेडिकल स्टोर व मेडिकल एजेंसी वालों ने मोटी कमाई करने के चक्कर में नशीली दवाईया आम आदमी को बेचना शुरू कर दी और युवाओं का जीवन खराब कर उन्हें नशे की लत लगाकर स्वयं मौज कर रहे हैं। थाना चिलकाना क्षेत्र के पठेड़ मंे मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाईयों की खेप पकड़े जाने पर हरियाणा पुलिस ने छापेमारी की और एक मेडिकल स्टोर स्वामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पठेड में मेडिकल स्टोर पर कुछ दवाईयां और कैप्सूल ऐसे बेचे जा रहे थे जो कि प्रतिबंधित थे लेकिन मेडिकल स्टोर स्वामी अधिक पैसे में नशीली दवाईया बेचकर मोटी कमाई करने में लगे हुए हैं। वहीं एक मेडिकल एजेंसी पर भी हरियाणा पुलिस ने छापेमारी की थी लेकिन शायद वहां से उन्हें कुछ मिल न सका और वह वापिस लौट गए। वहीं बुधवार को दिनभर ड्रग इंस्पेक्टर के डर से चिलकाना पठेड क्षेत्र में मेडिकल स्टोर बंद कर इधर से उधर घूमते हुए नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डेंगू के लक्षण दिखते ही मरीज को तुरंत करानी चाहिए जांचःशिवांका गौड


सरसावा। जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर शिवांका गौड ने कहा कि डेंगू के लक्षण दिखते ही ऐसे मरीजों को तुरंत डेंगू की जांच करानी चाहिए और जांच रिपोर्ट के अनुसार ही इस बीमारी का ईलाज कराना चाहिए ताकि उन्हें बाद में बड़ी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। समय पर ईलाज भी संभव हो सके। गुरुवार को खंड विकास कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर शिवांका गौड ने कहा कि तापमान में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण मौसम में भी बदलाव हो रहा है। इससे डेंगू का संक्रमण फैलने की आशंका काफी बढ़ गयी है। डॉ. गौड ने बताया कि डेंगू की बीमारी संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से ही होती है। इसलिए यदि आप दिन में भी सोते हैं तो अनिवार्य रूप से मच्छरदानी का प्रयोग करें। इसके साथ ही पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। घर के सभी कमरों को साफ-सुथरा एवं हवादार बनाएं रखें। खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार, एडीओ पंचायत राकेश शर्मा ने बताया कि इस बीमारी से बचाव के लिए रहन-सहन में बदलाव के साथ-साथ साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। डॉक्टर अनुराग चैहान ने बताया कि दरअसल, डेंगू व चिकनगुनिया के शुरुआती लक्षण बुखार ही है। इस कारण लोगों को बीमारी की पहचान करने में भी काफी परेशानी होती है। इसलिए बीमारी का लक्षण दिखते ही तुरंत जांच कराने के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. पंकज, भूपेश, प्रधान संदीप चैहान, महमूद अली, बिरम सिंह, प्रवीण कुमार, एहसान अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साबरी इंस्टीट्यूट द्वारा दी जा रही कोचिंग की चहूंओर हो रही प्रशंसा


सहारनपुर। जनपद सहारनपुर से सटे गांव शेखपुरा कदीम में बच्चों को कोई भी उच्च स्तरीय शिक्षा देने का स्कूल या कॉलेज मौजूद नहीं है। बात अगर शिक्षा की की जाए तो यहां पर शिक्षा का कोई मुख्य केंद्र नहीं हैं। इस सबके बावजूद गांव से कुछ चुनिंदा घरों से ऐसे छात्र भी हैं जो उच्च स्तरीय शिक्षा हासिल करने में कामयाब भी साबित हुए हैं। लेकिन इसको मात्र ऊंट के मुंह में जीरा ही कहा जाएगा। सरकार की तरफ से गांव शेखपुरा कदीम के विकास हेतु बड़ी संख्या में प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है इसके बावजूद भी आज तक शिक्षा का कोई केंद्र स्थापित नहीं हो पाया है। इन तमाम परिस्थितियों के बावजूद भी गांव में ऐसे होनहार छात्र भी हैं जो केवल अपनी ही शिक्षा के लिए ही नहीं बल्कि गांव के उन बच्चांे के भविष्य के लिए भी उतनी ही मेहनत कर रहे हैं जो आर्थिक संकट के चलते अच्छे स्कूलों मंे शिक्षा हासिल नहीं कर पाते। जिसका परिणाम यह हुआ कि बीते दिनों सीबीएसई बोर्ड के नतीजे घोषित हुए और उसमे गांव के ही साबरी इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले छात्रों ने सफलता हासिल कर गांव के अन्य युवाओं और उनके अभिभावकों को शिक्षा की ओर प्रेरित करने का काम किया। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा मंे साबरी इंस्टीट्यूट के छात्रों ने अच्छे अंक हासिल कर अपने संस्थान का ही नहीं बल्कि गांव का नाम भी रोशन किया है। जिसमें मुख्य तौर पर साबरी इंस्टिट्यूट की छात्रा नेहा राव ने प्रथम स्थान हासिल कर अन्य छात्रों का मनोबल बढ़ाने का काम किया। इसी कड़ी में इंस्टीट्यूट के अन्य छात्र-छात्रों ने अच्छे अंक हासिल किए। जिनमंे मुख्य रूप से हिना राव, साहिब राव, अक्शा, फायजा, फरहाद राव, फीहा, अनस राव, आशकार राव, अल्तमश व चांद राव ने अच्छे अंक हासिल कर इंस्टीट्यूट व अपने परिजनों तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। साबरी इंस्टिट्यूट के डाॅयरेक्टर सैय्यद मौहम्मद आलम नवाज ने भी बच्चों की शानदार सफलता पर शुभकामनाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक एवं अभिभावकों को दिया। सभी बच्चों ने इंस्टीट्यूट के प्रति भरोसा जताते हुए आगे चलकर उच्च शिक्षा हासिल करने का संकल्प लिया। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर सभी बच्चों के चेहरे खुशी से खिले रहे तथा उनके परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं गांव में भी चारों ओर साबरी इंस्टीट्यूट द्वारा दी जा रही बच्चों को अच्छी कोचिंग की भी प्रशंसा हो रही है। जिससे अब गांव के अन्य छात्रों का भी रूझान कोचिंग की ओर बढ़ा है। क्योंकि बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए गांव से शहर आना पड़ता था जिस कारण बच्चों को टाईम के साथ-साथ आर्थिक हानि होती थी। अब सभी बच्चों को गांव में अच्छी कोचिंग मिलने से उनका आने-जाने का समय व आॅटो, ई-रिक्शा आदि में लगने वाला खर्च भी कम होगा। जिससे अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी और उनके बच्चे गांव में अच्छी कोचिंग ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?