मायावती का बड़ा ऐलान, कहा- अब कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी बसपा, बताई ये वजह

उत्तर प्रदेश के नौ सीटों पर उपचुनाव संपन्न हो गया और कल इसके नतीजे भी आ गए। भाजपा ने एक बार फिर यूपी में जोरदार वापसी की है। 9 सीटों में से एक 6 सीट पर भाजपा ने अपनी जीत की डंका बजवाई। वहीं दो सीटों पर सपा और एक सीट पर रालोद ने जीत दर्ज की। उपचुनाव में एक भी सीट नहीं जीतने के बाद बसपा प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया। उन्होंने कहा कि ईवीएम के जरिए फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। हमारी पार्टी अब कोई भी चुनाव नहीं लड़ेगी।

मायावती ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा की सीटों पर हुए उपचुनाव में इस बार जो मतदान हुआ है और उसके बाद जो कल नतीजे आए हैं, उसको लेकर लोगों में आम चर्चा है कि पहले देश में बैलेट पेपर के जरिए चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करके फर्जी वोट डाले जाते थे और अब तो EVM के जरिए भी ये कार्य किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए बहुत दुख और चिंता की बात है। देश में लोकसभा और राज्यों में विधानसभा चुनावों के साथ-साथ खासकर उपचुनावों में तो अब ये कार्य काफी खुलकर किया जा रहा है। ये सब हमें हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में देखने को भी मिला है।’

आगे बसपा प्रमुख ने कहा, ‘महाराष्ट्र राज्य में विधानसभा के हुए आम चुनाव में भी इसे लेकर काफी आवाजें उठाई जा रही है। ये हमारे देश और लोकतंत्र के लिए खतरे की बड़ी घंटी भी है। ऐसी स्थिति में अब हमारी पार्टी ने ये फैसला लिया है कि जब तक देश में फर्जी वोटों को डालने से रोकने के लिए देश के चुनाव आयोग द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाए जाते हैं तब तक हमारी पार्टी देश में अब कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी। हमारी पार्टी देश में लोकसभा व राज्यों में विधानसभा के चुनाव तथा स्थानीय निकायों के चुनाव पूरी तैयारी और दमदारी के साथ लड़ेगी।’

बता दें कि बीते 35 सालों में बसपा अपने सबसे खराब राजनीतिक दौर से गुजर रही है। लोकसभा और विधानसभा में बसपा का एक भी सदस्य नहीं है। वहीं, विधान परिषद और राज्यसभा में बसपा का सिर्फ एक उम्मीदवार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाराष्ट्र के नतीजे अविश्वसनीय और अस्वीकार्य: चेन्निथला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे अविश्वसनीय और अस्वीकार्य हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की ‘लाडकी बहिन’ योजना कृषि संबंधी समस्याओं और नागरिकों की अन्य समस्याओं को खत्म करने में कामयाब रही है।

कांग्रेस नीत महा विकास आघाडी और सत्तारूढ़ महायुति के बीच कांटे की टक्कर की अधिकतर भविष्यवाणियों के विपरीत, परिणाम आश्चर्यजनक रूप से एकतरफा रहे हैं और भाजपा स्वयं 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के करीब पहुंच गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेता क्रमश: कराड दक्षिण और संगमनेर से हार गए, जबकि राज्य इकाई के प्रमुख नाना पटोले साकोली में मामूली अंतर से पीछे चल रहे हैं।

चेन्निथला ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अविश्वसनीय और अस्वीकार्य हैं। क्या लाडकी बहिन योजना के कारण कृषि संबंधी समस्याएं, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार खत्म हो गए?’’

पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी चेन्निथला ने कहा, ‘‘हम परिणामों का विस्तार से अध्ययन करेंगे और लोगों के पास जाएंगे। हम लोगों के मुद्दे उठाते रहेंगे।’’ केरल विधानसभा के सदस्य चेन्निथला ने कहा कि बालासाहेब थोराट और पृथ्वीराज चव्हाण जैसे वरिष्ठ नेताओं की हार की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर बढ़ा: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भले ही विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हार गई हो लेकिन पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ा है।

विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ​​ने भाजपा के उम्मीदवार और मंत्री रामनिवास रावत को 7,364 मतों के अंतर से हराकर सत्तारूढ़ दल को तगड़़ा झटका दिया।

यादव ने कहा, “भले ही रावत को विजयपुर में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन वहां पार्टी के मत प्रतिशत बढ़ा है। मध्यप्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार राज्य के विकास की यात्रा को आगे बढ़ाती रहेगी। भविष्य में पार्टी विजयपुर में भी बड़ी जीत दर्ज करेगी।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2023 विधानसभा चुनाव में विजयपुर सीट 18,000 मतों से अधिक के अंतर से जीती थी जबकि इस बार यह अंतर घटकर 7,000 रह गया। यादव ने कहा कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रहा है और इतिहास में भाजपा ने केवल एक बार ही इस सीट पर जीत हासिल की है। भाजपा ने हालांकि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

केदारनाथ उपचुनाव में BJP की जीत के बाद अल्मोड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की। बीजेपी की जीत के बाद अल्मोड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। चौघान पाटा में भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हुए और जीत की खुशी में मिठाई बांटी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि डबल इंजन की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के चलते केदारनाथ में बीजेपी को यह जीत हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और केंद्र सरकार की नीतियों पर विश्वास कर रही है। कार्यकर्ताओं ने आगामी निकाय और पंचायत चुनाव में भी बीजेपी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी की लगातार जीत यह दर्शाती है कि जनता का भरोसा बीजेपी पर कायम है।

बता दें कि केदारनाथ विस उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को 23814 मत हासिल हुए। जबकि दूसरे नम्बर पर रही कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत को 18192, निर्दलीय त्रिभुवन सिंह को 9311 तथा यूकेडी प्रत्याशी डॉ आशुतोष 1314 मत हासिल हुआ है। नौटियाल ने जीत के बाद सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ को लेकर किए गए ऐतिहासिक कार्यों और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विकास-परक सोच पर मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने केदारनाथ विधानसभा के लिए की गई छह सौ करोड़ की घोषणाओं को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी मेरी है। जिन्हें में पूरीमानदारी से निभाऊँगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुल से नदी में गिरी कार, तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भीषण हादसे के चलते तीन लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाले तीनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है।

यह पूरा मामला बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस दर्दनाक हादसा में रामगंगा नदी पर फरीदपुर-बदायूं के दातागंज को जोड़ने वाले अधूरे पड़े पुल से एक कार नीचे जा गिरी। जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। रविवार सुबह जब आसपास के गांव के लोग रामगंगा के किनारे पहुंचे, तो वहां का मंजर देख दंग रह गए। उन्होंने देखा कि एक कार पुल से नीचे गिरी हुई है। कार के आसपास पानी खून से लाल हो गया था। वहीं कार सवार तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी।

बता दें कि गांव के लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। रामगंगा नदी के उस पार से तीनों के शव नाव से फरीदपुर की तरफ लाए गए। तीनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है। हादसे में मैनपुरी निवासी कौशल कुमार, फर्रुखाबाद के विवेक कुमार और अमित की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक तीनों व्यक्ति सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। यह किसी शादी समारोह में शामिल होकर गूगल मैप के सहारे शार्ट कट रास्ते से बरेली होकर गाजियाबाद जा रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शीतकालीन सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक, प्रमुख एजेंडों पर होगी चर्चा

25 नवंबर से शुरू हो रहा संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। इससे पहले सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

सर्वदलीय बैठक 24 नवंबर रविवार को सुबह 11 बजे मुख्य समिति कक्ष, संसदीय सौध, नई दिल्ली में होगी। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

सर्वदलीय बैठक में विधायी कामकाज, राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक चिंताओं और क्षेत्रीय मामलों के अलावा मणिपुर हिंसा जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।

संसदीय परंपरा के अनुसार सरकार की ओर से यह बैठक विपक्ष को अपने विधायी एजेंडे से अवगत कराने के साथ-साथ उन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बुलाई जाती है, जिन पर पार्टियां संसद में बहस करना चाहती हैं। इस तरह की बैठक के माध्यम से सरकार सत्र के दौरान दोनों सदनों में विपक्षी दलों से औपचारिक रूप से सहयोग मांगती है।

संसद सत्र 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर को समाप्त होगा। संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

मोदी सरकार सोमवार से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पांच नए कानूनों सहित 15 विधेयक पेश करने की तैयारी कर रही है। पांच नए विधेयकों में सहकारी विश्वविद्यालय स्थापित करने वाला विधेयक भी शामिल है। वहीं लंबित विधेयकों में वक्फ (संशोधन) विधेयक भी शामिल है, जिसे दोनों सदनों की संयुक्त समिति द्वारा लोकसभा को अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद विचार और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है ।

सबकी निगाहें वक्फ (संशोधन) विधेयक पर होंगी, जिसे मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में पेश किए जाने के बाद संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेज दिया गया था। संयुक्त संसदीय समिति को शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह के अंतिम दिन अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है।

मौजूदा सत्र में हंगामे की आशंका है क्योंकि विपक्षी दलों ने पहले ही वक्फ विधेयक की जांच करने वाली जेपीसी के कार्यकाल को बढ़ाने की मांग की है। विपक्षी दलों और मुस्लिम संगठनों ने नए विधेयक में प्रस्तावित कई संशोधनों का विरोध किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PM मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में NCC दिवस की देशवासियों को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 116वें एपिसोड को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) दिवस की देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि साथियों, आज बड़ा ही खास दिन है। आज एनसीसी दिवस है। एनसीसी का नाम सामने आते ही हमें स्कूल-कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं। मैं स्वयं भी एनसीसी कैडेट रहा हूं, इसलिए पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे मिला अनुभव मेरे लिए अनमोल है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है। आपने अपने आस-पास देखा होगा, जब भी कहीं कोई आपदा होती है, चाहे बाढ़ की स्थिति हो, कहीं भूकंप आया हो, कोई हादसा हुआ हो, वहां मदद करने के लिए एनसीसी के कैडेट जरूर मौजूद हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि आज देश में एनसीसी को मजबूत करने के लिए लगातार काम हो रहा है। 2014 में करीब 14 लाख युवा एनसीसी से जुड़े थे। अब 2024 में, 20 लाख से ज्यादा युवा एनसीसी से जुड़े हैं। पहले के मुकाबले पांच हजार और नए स्कूल-कॉलेजों में अब एनसीसी की सुविधा हो गई है।

सबसे बड़ी बात पहले एनसीसी में गर्ल्स कैडेट्स की संख्या करीब 25% के आस-पास ही होती थी और अब एनसीसी में गर्ल्स कैडेट्स की संख्या करीब-करीब 40% हो गई है।

बॉर्डर किनारे रहने वाले युवाओं को ज्यादा से ज्यादा एनसीसी से जोड़ने का अभियान भी लगातार जारी है। मैं युवाओं से आग्रह करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में एनसीसी से जुड़ें। आप किसी भी क्षेत्र में जाएं लेकिन एनसीसी से आपके व्यक्तित्व निर्माण में बड़ी मदद मिलेगी।

युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और देशभक्ति के मूल्यों के साथ आकार देने के इरादे से 1948 में एनसीसी की स्थापना की गई थी।

विश्व का सबसे बड़ा युवा संगठन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 116वें संस्करण में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ के बारे में बताया। जिसका आयोजन स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर आयोजित होगा।

पीएम मोदी ने कहा, युवा मन जब एकजुट होकर देश की आगे की यात्रा के लिए मंथन करते हैं, चिंतन करते हैं, तो निश्चित रूप से इसके ठोस रास्ते निकलते हैं। आप जानते हैं 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर देश ‘युवा दिवस’ मनाता है। अगले साल स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती है। इस बार इसे बहुत खास तरीके से मनाया जाएगा। इस अवसर पर 11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में युवा विचारों का महाकुंभ होने जा रहा है, और इस पहल का नाम है ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’।

उन्होंने आगे कहा भारत-भर से करोड़ों युवा इसमें भाग लेंगे | गांव, ब्लॉक, जिले, राज्य और वहां से निकलकर चुने हुए ऐसे दो हजार युवा भारत मंडपम में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ के लिए जुटेंगे। आपको याद होगा, मैंने लाल किले की प्राचीर से ऐसे युवाओं से राजनीति में आने का आहवान किया है, जिनके परिवार का कोई भी व्यक्ति और पूरे परिवार का पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है, ऐसे एक लाख युवाओं को, नए युवाओं को, राजनीति से जोड़ने के लिए देश में कई तरह के विशेष अभियान चलेंगे।

‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ भी ऐसा ही एक प्रयास है। इसमें देश और विदेश से एक्सपर्ट्स आएंगे। अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियां भी रहेंगी। मैं भी इसमें ज्यादा-से-ज्यादा समय उपस्थित रहूंगा। युवाओं को सीधे हमारे सामने अपने आइडियाज को रखने का अवसर मिलेगा। देश इन आइडियाज को कैसे आगे लेकर जा सकता है? कैसे एक ठोस रोडमैप बन सकता है? इसका एक ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा, तो आप भी तैयार हो जाइए, जो भारत के भविष्य का निर्माण करने वाले हैं, जो देश की भावी पीढ़ी हैं, उनके लिए ये बहुत बड़ा मौका आ रहा है। आइए, मिलकर देश बनाएं, देश को विकसित बनाएं।

पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ के बारे में बताया। जिसका आयोजन स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर आयोजित होगा।

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा, युवा मन जब एकजुट होकर देश की आगे की यात्रा के लिए मंथन करते हैं, चिंतन करते हैं, तो निश्चित रूप से इसके ठोस रास्ते निकलते हैं। आप जानते हैं 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर देश ‘युवा दिवस’ मनाता है। अगले साल स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती है। इस बार इसे बहुत खास तरीके से मनाया जाएगा। इस अवसर पर 11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में युवा विचारों का महाकुंभ होने जा रहा है, और इस पहल का नाम है ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’।

उन्होंने आगे कहा भारत-भर से करोड़ों युवा इसमें भाग लेंगे | गांव, ब्लॉक, जिले, राज्य और वहां से निकलकर चुने हुए ऐसे दो हजार युवा भारत मंडपम में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ के लिए जुटेंगे। आपको याद होगा, मैंने लाल किले की प्राचीर से ऐसे युवाओं से राजनीति में आने का आहवान किया है, जिनके परिवार का कोई भी व्यक्ति और पूरे परिवार का पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है, ऐसे एक लाख युवाओं को, नए युवाओं को, राजनीति से जोड़ने के लिए देश में कई तरह के विशेष अभियान चलेंगे।

‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ भी ऐसा ही एक प्रयास है। इसमें देश और विदेश से एक्सपर्ट्स आएंगे। अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियां भी रहेंगी। मैं भी इसमें ज्यादा-से-ज्यादा समय उपस्थित रहूंगा। युवाओं को सीधे हमारे सामने अपने आइडियाज को रखने का अवसर मिलेगा। देश इन आइडियाज को कैसे आगे लेकर जा सकता है? कैसे एक ठोस रोडमैप बन सकता है? इसका एक ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा, तो आप भी तैयार हो जाइए, जो भारत के भविष्य का निर्माण करने वाले हैं, जो देश की भावी पीढ़ी हैं, उनके लिए ये बहुत बड़ा मौका आ रहा है। आइए, मिलकर देश बनाएं, देश को विकसित बनाएं।

प्रधानमंत्री ने निस्वार्थ भाव से समाज के लिए काम कर रहे युवाओं की सराहना की। पीएम मोदी ने बताया कि ऐसे कई युवा समूह बनाकर लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान निकालने में जुटे हैं।

पीएम मोदी ने मन की बात में कहा, “ऐसे कितने ही युवा हैं जो लोगों की समस्याओं का समाधान निकालने में जुटे हैं। हम अपने आस-पास देखें तो बहुत से लोगों ऐसे हैं, जिन्हें किसी ना किसी तरह की मदद चाहिए, कोई जानकारी चाहिए। मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि कुछ युवाओं ने समूह बनाकर इस तरह की बात के समाधान पर ध्यान दिया है।”

पीएम मोदी ने लखनऊ के रहने वाले वीरेंद्र का उदाहरण दिया जो बुजुर्गों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के काम में मदद करते हैं। पीएम मोदी ने कहा, “आप जानते हैं कि नियमों के मुताबिक सभी पेशनरों को साल में एक बार लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना होता है। 2014 तक इसकी प्रक्रिया यह थी इसे बैंकों में जाकर बुजुर्ग को खुद जमा करना पड़ता था। आप कल्पना कर सकते हैं कि इससे हमारे बुजुर्गों को कितनी असुविधा होती थी। अब ये व्यवस्था बदल चुकी है। अब डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट देने से चीजें बहुत ही सरल हो गई हैं, बुजुर्गों को बैंक नहीं जाना पड़ता।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “बुजुर्गों को तकनीक की वजह से कोई दिक्कत ना आए, इसमें, वीरेंद्र जैसे युवाओं की बड़ी भूमिका है। वह अपने क्षेत्र के बुजुर्गों को इसके बारे में जागरूक करते रहते हैं। इतना ही नहीं वह बुजुर्गों को टेक सेवी भी बना रहे हैं। ऐसे ही प्रयासों से आज डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट पाने वालों की संख्या 80 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। इनमें से दो लाख से ज्यादा ऐसे बुजुर्ग हैं, जिनकी आयु 80 के भी पार हो गई है।”

पीएम मोदी ने कहा कि साथियो, कई शहरों में ‘युवा’ बुजुर्गों को डिजिटल क्रांति में भागीदार बनाने के लिए भी आगे आ रहे हैं। भोपाल के महेश ने अपने मोहल्ले के कई बुजुर्गों को मोबाइल के माध्यम से पेमेंट करना सिखाया है। इन बुजुर्गों के पास स्मार्ट फोन तो था, लेकिन, उसका सही उपयोग बताने वाला कोई नहीं था। बुजुर्गों को डिटिटल अरेस्ट के खतरे से बचाने के लिए भी युवा आगे आए हैं।

पीएम मोदी ने आगे बताया, “ऐसे ही अहमदाबाद के राजीव, लोगों को डिटिटल अरेस्ट के खतरे से आगाह करते हैं। मैंने ‘मन की बात’ के पिछले एपिसोड में डिटिटल अरेस्ट की चर्चा की थी। इस तरह के अपराध के सबसे ज्यादा शिकार बुजुर्ग ही बनते हैं। ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम उन्हें जागरूक बनाएं और साइबर फ्रॉड से बचने में मदद करें। हमें बार-बार लोगों को समझाना होगा कि डिटिटल अरेस्ट नाम का सरकार में कोई भी प्रावधान नहीं है। ये सरासर झूठ, लोगों को फंसाने का एक षड्यंत्र है। मुझे खुशी है कि हमारे युवा साथी इस काम में पूरी संवेदनशीलता से हिस्सा ले रहे हैं और दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं।”
प्रधानमंत्री ने चेन्नई की एक लाइब्रेरी के बारे में बताया। उन्होंने कहा ये क्रिएटिविटी और लर्निंग का हब बन चुकी है।

प्रधानमंत्री ने कहा, आजकल बच्चों की पढ़ाई को लेकर कई तरह के प्रयोग हो रहे हैं। कोशिश यही है कि हमारे बच्चों में क्रिएटिविटी और बढ़े, किताबों के लिए उनमें प्रेम और बढ़े – कहते भी हैं ‘किताबें’ इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं, और अब इस दोस्ती को मजबूत करने के लिए, लाइब्रेरी से ज्यादा अच्छी जगह और क्या होगी | मैं चेन्नई का एक उदाहरण आपसे शेयर करना चाहता हूं।

यहां बच्चों के लिए एक ऐसी लाइब्रेरी तैयार की गई है, जो, क्रिएटिविटी और लर्निंग का हब बन चुकी है | इसे प्रकृत् अरिवगम् के नाम से जाना जाता है। इस लाइब्रेरी का आइडिया, टेकनोलॉजी की दुनिया से जुड़े श्रीराम गोपालन जी की देन है। विदेश में अपने काम के दौरान वे लेटेस्ट टेकनोलॉजी की दुनिया से जुड़े रहे। लेकिन, वो, बच्चों में पढ़ने और सीखने की आदत विकसित करने के बारे में भी सोचते रहे। भारत लौटकर उन्होंने प्रकृत् अरिवगम् को तैयार किया। इसमें तीन हजार से अधिक किताबें हैं, जिन्हें पढ़ने के लिए बच्चों में होड़ लगी रहती है।

किताबों के अलावा इस लाइब्रेरी में होने वाली कई तरह की एक्टिविटी भी बच्चों को लुभाती हैं। स्टोरी टेलिंग सेशन हो, आर्ट वर्कशॉप्स हो, मेमोरी ट्रेनिंग क्लासेस, रोबोटिक्स लर्निंग या फिर पब्लिक स्पीकिंग, यहां, हर किसी के लिए कुछ-न-कुछ जरूर है, जो उन्हें पसंद आता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, डिपो होल्डरों को भी जारी हुए Order

राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत लुधियाना के करीब 1850 राशन डिपो पर 4,66,162 राशन कार्ड धारकों के 17 लाख से अधिक लाभार्थी परिवारों को 3 महीने का अनाज दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य को 5 किलो प्रति माह के हिसाब से 15 किलो गेहूं दी नवंबर से लेकर 31 जनवरी तक की दी जाएगी।

वहीं विभाग का कहना है कि यह लाभ उन राशन कार्ड धारकों को भी मिलेगा जिनकी किसी वजह से अभी तक ई-के.वाई.सी. नहीं हो सकी। इस संबंध में डिपो होल्डरों को आदेश दिए गए हैं। इस दौरान खपतकारों को सचेत रहने की जरूरत है। क्योंकि ज्यादातर डिपो होल्डर और विभागीय कर्मचारियों द्वारा राशन कार्ड धारकों को गुमराह कर उनके परिवार के सदस्यों के हिस्से की गेहूं हड़पने के लिए कई तरह के झूठे किस्से-कहानियां सुनाई जा सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘अखिलेश जी 2027 तो छोड़िए, 2047 तक सत्ता में आने की संभावना नहीं…’ केशव प्रसाद मौर्य ने कसा तंज

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए दावा किया कि सपा के 2047 तक सत्ता में आने की संभावना नहीं है। राज्य की नौ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन सात और सपा दो सीट पर विजयी रही। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) ने सीसामऊ एवं करहल सीट जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, मझवां, कटेहरी और कुंदरकी में जीत दर्ज की। भाजपा की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने मीरापुर सीट पर जीत हासिल की।

केशव मौर्य ने सपा के नारे पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का जिक्र करते हुए ‘एक्स’ पर रविवार को लिखा, ‘‘सपा का फर्जी पीडीए (परिवार डबलपमेंट एजेंसी) उपचुनाव में धराशायी। नौ सीट पर जीत का दावा करने वाले अब गिनती नहीं बता पा रहे।” उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि उसने लोकसभा 2019 में बसपा (बहुजन समाज पार्टी), 2024 में कांग्रेस से गठबंधन कर पिछड़ों और दलितों को गुमराह किया, परंतु जनता ने सपा को सिरे से नकार दिया। मौर्य ने करहल और सीसामऊ में भी भविष्य में जीत हासिल का दावा करते हुए कहा, ‘‘करहल से सीसामऊ तक सपा के गढ़ भी ढहेंगे और भाजपा के सुशासन का कमल खिलेगा।”

डिप्टी सीएम ने कहा, ‘‘2027 में हम 2017 दोहराएंगे और एक बार फिर 300 पार के लक्ष्य के साथ नयी इबारत लिखेंगे। एक हैं तो ‘सेफ’ हैं! मोदी जी के नेतृत्व में देश भी ‘सेफ’ (सुरक्षित), विकास भी ‘सेफ’।” मौर्य ने कहा, ‘‘अखिलेश जी, 2027 तो छोड़िए, 2047 तक इंतजार कीजिए, फिर भी सपा के सत्ता में आने की उम्मीद नहीं।” सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान दावा किया था कि सपा सभी नौ सीट जीतेगी और 2027 में उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया हो जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाजपा की जीत से विकास पर लगी मोहर: मुख्यमंत्री शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव में सात में से पांच सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली जीत को ऐतिहासिक बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

शर्मा ने कहा कि इस जीत से देश के मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और राजस्थान सरकार के विकास कार्यों पर अपनी मोहर लगा दी है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को परिणाम आने के बाद एक बयान में कहा कि यह जीत भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं के समर्पण का परिणाम है।

उन्होंने कहा, “राजस्थान उपचुनावों में हमने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों एवं 11 महीने में भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में हुए विकास कार्यों को मतदाताओं तक पहुंचाने का प्रयास किया। इसी का परिणाम है कि इस उपचुनाव में भाजपा को 2023 के विधानसभा चुनावों में मिले मतों से 15 प्रतिशत अधिक वोट प्राप्त हुए हैं।“

राज्य की सात विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने पांच पर जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संकल्प के अनुसार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में काम कर रहे हैं जबकि कांग्रेस एवं अन्य दल चुनावों में झूठ और भ्रम फैलाते हैं और ऐसी राजनीति को जनता ने अपने वोट से जवाब दिया है।

शर्मा ने कहा, “हम राजस्थान के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं और इस ऐतिहासिक जीत ने हमारे इस इरादे को और भी मजबूत किया है।” भाजपा की जीत के बाद यहां पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने उपचुनावों में भाजपा को जीत मिलने पर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ABVP के राष्ट्रीय अधिवेशन में आज सीएम योगी होंगे शामिल, कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी रविवार को गोरखपुर में आयोजित हो रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करेंगे। अधिवेशन की शुरुआत 22 नवंबर को हुई जिसका उद्घाटन देश के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं जोहो कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीधर वेम्बू ने किया था।

एबीवीपी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रविवार को प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरखनाथ मंदिर के महंत योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस वर्ष यह पुरस्कार श्रवण दिव्यांगजनों में कौशल विकास एवं शिक्षा के माध्यम से जीवन उद्देश्य और उत्साह उत्पन्न करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए महाराष्ट्र के ठाणे के दीपेश नायर को दिया जा रहा है। गोरखपुर में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के 44 प्रांतों तथा नेपाल से पंद्रह सौ से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में शिक्षा, समाज, पर्यावरण, संस्कृति आदि विषयों पर देशभर से आए विद्यार्थी, प्राध्यापक तथा शिक्षाविद् विमर्श कर रहे हैं।

अधिवेशन के पहले दिन 22 नवंबर को देश के प्रसिद्ध उद्योगपति तथा जोहो कॉरपोरेशन के सीईओ श्रीधर वेम्बू ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया था। श्रीधर वेम्बू ने स्वावलंबन, उद्यमिता, रोजगार, युवाओं को भविष्य के दिशा सूत्र, कृत्रिम मेधा आदि विषयों को अपने भाषण में प्रमुखता से उठाया था। एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सोलंकी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का गोरखपुर राष्ट्रीय अधिवेशन मानविकी, विज्ञान, प्रबंधन, इंजीनियरिंग, चिकित्सा आदि विषयों में देशभर के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के एक मंच पर आकर देश के बारे में अपनी भूमिका तय करने का माध्यम बन रहा है। उन्होंने बताया कि प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार सामाजिक जीवन में परिवर्तन लाने के लिए उल्लेखनीय काम करने वाले युवाओं को दिया जाता है, इस वर्ष पुरस्कार पाने वाले दीपेश नायर ने सैकड़ों दिव्यांगों को उच्च शिक्षा के लिए रास्ता दिखाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस ने युवक को पिलाया तेजाब, गुस्साए लोगों ने SP ऑफिस पर किया प्रदर्शन

अमरोहा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अमरोहा के थाना सैदनगली थाने में एक युवक को पानी की बजाए तेजाब पिलाने के मामले में परिजनों ने शनिवार को SP ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कार्रवाई नहीं होने तक धरना देने की चेतावनी दी। धरना स्थल पर ही बीमार युवक को ड्रिप चढ़ाई गई। देर शाम आश्वान के बाद उन्होंने धरना खत्म किया।

आपको बता दें कि संभल के गांव पनसुखा मिलक के रहने वाले पुष्पेंद्र ने शनिवार को बताया कि 14 अक्टूबर की रात सैदनगली थाने के पास दो गुटों में झगड़ा हो गया था। वहां उसका छोटे भाई धर्मेंद्र ने झगड़ा कर रहे लोगों को शांत कराने की कोशिश की थी। आरोप है कि पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले गई थी और हवालात में बंद कर दिया था। उसने पीने के लिए पानी मांगा तो पुलिस वालों ने उसे तेजाब पीला दिया था।

तेजाब पीने से उसकी हालत बिगड़ गई थी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां से हालत नाजुक होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि मेरठ के डॉक्टरों ने कहा कि धर्मेंद्र की आंत कट चुकी है। इससे उसकी हालत नाजुक है।

परिजनों ने बताया कि कार्रवाई के लिए वे CO, SP, DIG और मुख्यमंत्री के यहां जा चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वे विवश होकर SP ऑफिस में धरने पर बैठ गए। परिजनों का कहना है कि वे आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ निष्पक्ष रूप से जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि शिकायत करने पर उनसे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज मांगी जा रही है। शनिवार को वे धरने पर बैठे रहे। परिजनों ने युवक को भी धरनास्थल पर लेटा दिया। जहां उसे ड्रिप चढ़ गई।

इस मामले में एएसपी रजीव कुमार सिंह ने कहा है कि मामला संज्ञान में है। जांच कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रियंका गांधी का संसद में पदार्पण देश के लिए ऐतिहासिक होगा : रेवंत रेड्डी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में शानदार जीत के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को बधाई देते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर सदस्य इस अवसर पर खुशी मना रहा है।

रेड्डी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि संसद में प्रियंका का पदार्पण देश और लोकतंत्र के लिए एक अहम दिन साबित होगा। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ हमारी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी जी को वायनाड लोकसभा क्षेत्र में शानदार, रिकॉर्ड जीत पर हार्दिक बधाई। संसद में उनका पदार्पण हमारे देश और लोकतंत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन साबित होगा। महिलाओं को पहले जैसी आवाज मिलेगी। कांग्रेस परिवार का हर सदस्य इस शानदार जीत का जश्न मना रहा है। ’’

प्रियंका गांधी वाद्रा ने वायनाड लोकसभा सीट पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)-नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के सत्यन मोकेरी को 4.1 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराकर अपनी पहली चुनावी जीत दर्ज की।

इस बीच, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के वरिष्ठ पर्यवेक्षक और झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए मुख्य प्रचारक उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क ने कहा कि वह राज्य के लोगों को इंडिया गठबंधन में अपने विश्वास की पुष्टि करने और एक बार फिर से जन-समर्थक, गरीब-समर्थक सरकार चुनने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देते हैं।

रांची में मौजूद विक्रमार्क ने कहा, ‘‘इस शानदार जीत के लिए इंडिया गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को बधाई! यह झारखंड के अधिकारों की रक्षा करने और हमारी पांच गारंटी के माध्यम से इसके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध नेतृत्व में लोगों के अटूट विश्वास को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यशस्वी जायसवाल का शानदार शतक, भारत मजबूत बढ़त की ओर

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे दिन लंच तक 1 विकेट खोकर 275 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 321 रनों की हो गई है।

भारत की पहली पारी 150 रनों पर आउट हो गई थी। जिसके बाद टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को महज 104 पर आउट कर दिया था। इसके बाद भारत दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बेहतरीन शतक की बदौलत एक बड़े स्कोर और बड़ी बढ़त की ओर अग्रसर हो चुका है।

तीसरे दिन की सुबह भारत को एकमात्र झटका केएल राहुल के तौर पर लगा जिन्होंने 176 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली। राहुल को मिशेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। राहुल ने अपनी संयमित पारी में 5 चौके लगाए।

इसी बीच बाएं हाथ के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर का चौथा शतक ठोक दिया। लंच ब्रेक तक जायसवाल 264 गेंदों पर 141 रनों की पारी खेलकर नाबाद हैं। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए हैं। उनके साथ क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल भी 25 रन बनाकर टिके हुए हैं।

इससे पहले भारत ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को महज 104 रनों पर ढेर कर दिया था। कप्तान बुमराह ने गेंदबाजी का भी कुशल नेतृत्व करते हुए 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। हर्षित राणा को 3 और मोहम्मद सिराज को भी 2 विकेट मिले थे।

यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच है। यह सीरीज इस बार पांच टेस्ट मैचों की हो रही है। भारतीय टीम अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार की पृष्ठभूमि के साथ आ रही है। ऐसे में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए उनको न केवल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जीतनी होगी, बल्कि जीत का अंतर भी बड़ा रखना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

J&K में भारी बर्फबारी से बंद हुआ ये मुख्य मार्ग

कश्मीर में कल भारी बर्फबारी हुई है जिसके चलते सड़कों पर 1-2 फुट तक बर्फ जम गई है। आप को बता दें कि उत्तरी कश्मीर में 85 किलोमीटर लंबा गुरेज-बांदीपुरा मार्ग राजदान टॉप और मार्ग के अन्य इलाकों में 1-2 फीट बर्फ जम गई है जिस कारण इस मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कल दोपहर को इलाके में बर्फबारी हुई, जिसके कारण भारी बर्फबारी के कारण शाम तक गुरेज-बांदीपुरा मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया। एसडीएम गुरेज मुख्तार अहमद ने पुष्टि की कि बर्फबारी और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण सड़क बंद कर दी गई है।

अधिकारियों ने ड्राइवरों को अगली सूचना तक सड़क पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी, उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर बंद किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?