मवाना। महलका शिव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन सोमवार को कथावाचक गोवर्धन से पधारे पंडित बाल व्यास ने राजा बलि एवं वामन अवतार का प्रसंग सुनाया।
कहा कि भगवान वामन अवतार लेकर जैसे ही राजा बली के पास पहुंचे वे प्रसन्न हो गए। जब दान की बारी आई तो राजा बली ने भगवान के वामन अवतार से दान मांगने के लिए कहा। इस पर राजा बली से तीन पग जमीन मांगी गई। तब राजा मुस्कुराए और बोले तीन पग जमीन तो बहुत छोटा सा दान है। इसके बाद भगवान ने दो पग में राजा बली के पूरे राज्य को नाप दिया, लेकिन तीसरे पग के लिए राजा बली के पास देने के लिए कुछ भी नहीं था। तब राजा बली ने महादानी होने का परिचय देते हुए तीसरे पग के सामने अपने आपको समर्पित कर दिया। सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे राजीव करनवाल. सोनू करनवाल राजू करनवाल पंडित नैन सिंह, दीपू, सुभाष, सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।